बाराबंकी में फंदे से लटका मिला शिक्षक: रिपोर्ट दर्ज कर जांच की शुरू, दो दिन से था लापता 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

बाराबंकी, अमृत विचार। रविवार शाम घर से निकले निजी स्कूल के शिक्षक का शव गांव के बाहर पेड़ से बने फंदे से लटका मिला। युवक ने यह कदम क्यों उठाया, पुलिस इसकी जांच कर रही है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बदोसरांय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम किन्तूर गांव में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। मृतक की पहचान 35 वर्षीय मोहित यादव उर्फ पप्पू पुत्र माधवराम के रूप में हुई है, जो अखाड़ापुरवा मजरे किंतूर गांव का निवासी था। 

मोहित रविवार शाम से घर से लापता था। भाई अशोक कुमार के अनुसार वह उस शाम किसी से फोन पर बात करते हुए घर से निकले फिर वापस नहीं लौटे। काफी तलाश के बाद भी उनका कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद सोमवार सुबह अशोक कुमार ने कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। 

पुलिस मोहित की तलाश में ही थी कि सोमवार शाम करीब 4 बजे गांव के बाहर रफी के खेत में लगे चिलवल के पेड़ से मोहित का शव मफलर के फंदे से लटका हुआ देखा गया। शव के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ। मृतक मोहित एक निजी स्कूल में शिक्षक का कार्य करता था। परिवार में उनकी पत्नी के अलावा दो बेटे हैं। प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार विद्यार्थी ने बताया कि युवक का शव पीएम के लिए भेजकर जांच की जा रही है।

ये भी पढ़े : 
बाराबंकी में युवक ने की आत्महत्या: कोर्ट के आदेश पर ससुरालियों पर रिपोर्ट दर्ज, मानसिक प्रताड़ना के चलते उठाया कदम 

संबंधित समाचार