Bareilly: नामचीन ब्रांड के लोगो लगाकर बेच रहे थे नकली जूते...कंपनी की शिकायत पर दुकानदार गिरफ्तार
बरेली, अमृत विचार। कीमती जूतों की कॉपी तैयार कर उस नामचीन ब्रांड्स का नकली लोगों लगाकर बेचने के खेल का पुलिस ने खुलासा किया। संजय नगर स्थित दुकान पर छापा मारकर पुलिस ने कार्रवाई की और दुकान मालिक को गिरफ्तार किया गया।
दरअसल दिल्ली की एनबी कंपनी की तरफ से शिकायत की गई थी कि उनके ब्रांड के नाम का इस्तेमाल कर जूतों की नकली कॉपी बाजार में बेची जा रही है। जिसके बाद बारादरी पुलिस कंपनी की तरफ से भेजे गए दिल्ली निवासी अंकित सिंह के साथ संजय नगर में मौजूद निहाल स्पोर्ट्स पहुंची। छापामार कार्रवाई के दौरान दुकान के अंदर एनबी कंपनी का नकली लोगो लगे अलग-अलग मॉडल के 37 जोड़ी जूते, 8 टीशर्ट, 73 कैरी बैग और डिब्बे आदि बरामद किए। डिब्बों तक पर नक्कालों ने कंपनी का फर्जी लोगो बनवा दिया था। पुलिस ने निहाल स्पोर्ट्स के मालिक निहाल पुत्र असलम मियां निवासी संजय नगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया।
अंकित सिंह ने पुलिस को बताया कि उनकी कंपनी 4 हजार रुपये से लेकर 30 हजार रुपये तक कीमत के जूते बनाती है। नकली जूतों का कारोबार करने वाले उनके ब्रांड के जूतों की कॉपी कर हजारों रुपये प्रति जोड़ी कीमत के जूतों को महज 18 से 25 हजार रुपये तक में बेच रहे थे। जिसकी वजह से न सिर्फ कंपनी को आर्थिक नुकसान पहुंच रहा था बल्कि कंपनी की छवि भी बजार में धूमिल हुई। फिलहाल अंकित सिंह की तहरीर पर पुलिस ने कॉपी राइट एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
