SIR Controversy: अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग को घेरा, कहा- इलेक्शन कमीशन भाजपा का ड्रीम पूरा करना चाहता है

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार : सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि ऐसा लगता है कि इलेक्शन कमीशन इस डेमोक्रेसी में भाजपा का ड्रीम पूरा करना चाहता है जिससे विपक्ष का वोट कट जाए। इधर जब से भाजपा खासकर उप्र. में हारी है उसके अंदर बेचैनी है। उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में अभी चुनाव दूर है। फिर सरकार द्वारा इतनी जल्दबाजी क्यों दिखाई जा रही है ।

सपा प्रमुख ने सोमवार को नई दिल्ली के संसद परिसर में बोल रहे थे। पार्टी मुख्यालय द्वारा जारी बयान में कहा लोकतंत्र मजबूत हो और संविधान के तहत पीडीए समाज को मजबूती मिले। मतदाता का वोट स्वतंत्र रूप से पड़े, उसका अधिकार पूरा किया जाएगा तो उसका सपना पूरा होगा। वह जिसके पक्ष या विपक्ष में चाहेगा वोट डालेगा।

पीएम मोदी के ड्रामा वाले बयान को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि एसआईआर कार्यक्रम से बीएलओ की जान जाना क्या ड्रामा था । सर्वेश गंगवार, विजय वर्मा, विपिन यादव, अंजू दुबे की मौतें ड्रामा है । जबकि हकीकत है कि बहुत से बीएलओ गणना प्रपत्र तक नहीं भर पा रहे है, उसे अपलोड नहीं कर पा रहे है। उन्होंने कहा कि एसआईआर का मतलब है कि वोट बढ़े। लेकिन भाजपा ने ऐसे मौके पर एसआईआर शुरू कराई जब शादियों के दिन है। यह इसलिए कि वोट बढे नहीं। इलेक्शन कमीशन चाहता है कि एसआईआर में सावधानी से वोट कट जाए।

सपा प्रमुख ने कहा कि भाजपा का काम वोट काटने का है। हम अपना वोट बचाने में लगे है। भाजपा की रणनीति है कि कैसे भी जीत हासिल की जाए। अभी बीजेपी पर बिहार की जनता का बहुत बड़ा उधार है, विपक्ष कभी ड्रामा नहीं करता है। विपक्ष ड्रामा करने वालों को रोकता है। जो वोट बचाने का काम अधिकारी देख रहे हैं उनमें एक भी अधिकारी पीडीए का नहीं। अच्छा होता जातीय जनगणना करा ली जाती। एसआईआर में एक कॉलम जाति का भी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो लोग यह सोचते हैं कि एसआईआर के बहाने वोट कटवा लेंगे, वोटर बहुत जागरूक है जैसे 2024 में हिसाब किताब किया है, 2027 में इससे बेहतर हिसाब किताब करेंगे।

संबंधित समाचार