पुलिस-SOG मुठभेड़ में चार बदमाश गिरफ्तार: अवैध असलहे समेत ज्वेलरी और नकदी बरामद, दो अन्य साथी भागने में कामयाब

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

जालौन। उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में सोमवार देर रात पुलिस ने दो अलग-अलग मुठभेड़ों में चार शातिर बदमाशों को घायल हालत में गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपी बिहार के बेगूसराय जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। बरामदगी में पुलिस को अवैध असलहे, कारतूस, सोने-चांदी के आभूषण, नकदी, एक पल्सर बाइक तथा टप्पेबाजी में प्रयुक्त केमिकल और उपकरण मिले हैं। 

एसओजी/सर्विलांस टीम तथा कोतवाली कोंच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि हाल के दिनों में कोंच कस्बे में टप्पेबाजी और छिनैती की वारदात करने वाला गिरोह दो मोटरसाइकिलों पर सक्रिय है और किसी बड़ी चोरी की फिराक में है। सूचना पर पुलिस ने ग्राम दिरावटी-भेंड़ संपर्क मार्ग पर चेकिंग शुरू की। 

इस दौरान पुलिस को देखकर आरोपियों ने फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। जवाबी कार्रवाई में दो आरोपी धर्मेंद्र कुमार (26) और मोतीलाल (28) गोली लगने से घायल हुए और मौके पर गिरफ्तार कर लिए गए। दो अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले, जिनकी तलाश तुरंत शुरू कर दी गई। 

फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये डॉ दुर्गेश कुमार पुलिस अधीक्षक जालौन ने पूरी रात जिले में नाकेबंदी का आदेश दिया। इसी सघन चेकिंग के दौरान रात लगभग 1:30 बजे कोतवाली जालौन थाना क्षेत्र में कोंच रोड स्थित पावर हाउस के पास लौना मोड़ पर पुलिस ने एक संदिग्ध बाइक को रोकने की कोशिश की। 

रोकते ही दोनों बाइक सवारों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों आरोपी घायल हो गए। इनकी पहचान सुनील शाह (35) तथा रोशन कुमार (21) के रूप में हुई। दोनों को पुलिस ने दबोचकर अस्पताल भेजा। 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरोह लंबे समय से उत्तर प्रदेश और बिहार में सक्रिय है तथा टप्पेबाजी और छिनैती की कई घटनाओं में शामिल रहा है। बरामद माल और पूछताछ के आधार पर अन्य जनपदों में भी गिरोह की गतिविधियों की जानकारी जुटाई जा रही है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। 

ये भी पढ़े : 
जसवंतनगर पुलिस को बड़ी सफलता: मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश, लूट और टप्पेबाजी के मुकदमे दर्ज  

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

सशस्त्र सेना झण्डा दिवस : रायबरेली में स्वैच्छिक दान देकर धन संग्रह अभियान का डीएम ने किया शुभारम्भ
बाराबंकी में युवक ने की आत्महत्या: कोर्ट के आदेश पर ससुरालियों पर रिपोर्ट दर्ज, मानसिक प्रताड़ना के चलते उठाया कदम 
गोंडा : ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, फर्राटा दौड़‌ में मुनीता, हिमांशु व राज अव्वल
Bareilly: नामचीन ब्रांड के लोगो लगाकर बेच रहे थे नकली जूते...कंपनी की शिकायत पर दुकानदार गिरफ्तार
भारत नहीं तो क्या पकिस्तान में गायेंगे... वंदे मातरम् के विरोध पर पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने विपक्षी दलों को घेरा