पुलिस से जुड़े मामलों में निष्पक्षता और पारदर्शिता जरूरी: सीएम योगी

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

जनता दर्शन में अधिकारियों को दिए समस्याओं के समाधान पर पैनी नजर रखने के निर्देश

दो पीड़ितों ने की अतिरिक्त आर्थिक सहायता की मांग, मुख्यमंत्री ने दिलाया मदद का भरोसा

लखनऊ, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को जनता दर्शन में प्रदेश भर से आने वाले फरियादियों की समस्याएं सुनीं और प्रत्येक को त्वरित व निष्पक्ष समाधान का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस से जुड़े मामलों में निष्पक्षता और पारदर्शिता सर्वोपरि है। किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने जिलों में तैनात पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसुनवाई से जुड़े मामलों के समाधान में किसी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि जमीनी विवाद, राजस्व और पुलिस-प्रशासन से जुड़े मामलों में कार्रवाई निष्पक्ष, पारदर्शी और समयबद्ध होनी चाहिए। योगी ने यह भी कहा कि पुलिस आयुक्त, एडीजी, एसएसपी और एसपी स्वयं निगरानी रखें और सुनिश्चित करें कि जनता को न्याय समय पर मिले। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट कहा कि जनता दर्शन में आने वाला हर व्यक्ति सरकार की जिम्मेदारी है। उनके दुख-दर्द को दूर करना ही प्रशासन का असली काम है, और इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सोमवार के जनता दर्शन में 42 से अधिक फरियादी पहुंचे। मुख्यमंत्री ने हर फरियादी से मिलकर उनका प्रार्थना पत्र लिया और संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए। सीएम ने दोहराया कि जनता की समस्याओं का समाधान पहला प्राथमिक दायित्व है और इसमें देरी किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं है।

दो पीड़ितों ने मांगी अतिरिक्त आर्थिक मदद

जनता दर्शन में दो पीड़ितों ने मुख्यमंत्री से अतिरिक्त आर्थिक सहायता की गुहार लगाई। सीएम योगी ने उनकी बात सुनने के बाद तत्काल आश्वासन दिया कि सरकार उनके साथ है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा और संकट से जुड़े मामलों में सरकार नियमित रूप से सहायता दे रही है। आप एस्टिमेट बनवाकर दें, सरकार मदद सुनिश्चित करेगी। कार्यक्रम में अभिभावकों के साथ आए बच्चों को मुख्यमंत्री ने स्नेहपूर्वक दुलारा। उन्हें चॉकलेट दी, हालचाल पूछा और मन लगाकर पढ़ने की प्रेरणा दी।

 

संबंधित समाचार