Bareilly : दिसंबर के पहले दिन ही ठंड ने कंपकंपाया, पारा 6.6 डिग्री तक पहुंचा
बरेली, अमृत विचार। दिसंबर के पहले दिन ही कड़ाके की ठंड से लोग कांप उठे। सोमवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 6.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो मेरठ और नोएडा के बाद सबसे कम रहा। वहीं अधिकतम तापमान सामान्य से 2.9 डिग्री सेल्सियस कम 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
दिनभर हल्की धूप ने राहत दी, लेकिन शाम होते ही फिर से ठंड बढ़ गई। मौसम विभाग ने अगले सात दिनों तक न्यूनतम तापमान 7 से 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 21 से 23 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान जताया है।
