लखीमपुर खीरी : बगिया मोहल्ले में बंद मकान से मिला अधेड़ का शव

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

मकान में बाहर से पड़ा था ताला, हत्या का संदेह

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। कोतवाली व कस्बा तिकुनिया कस्बे के बगिया मोहल्ले में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया। जब बदबू फैलने की शिकायत पर पुलिस ने एक मकान का ताला तोड़कर अंदर से एक अधेड़ का शव बरामद किया। मृतक की पहचान लगभग 50 वर्षीय नरेंद्र पंत उर्फ बबलू डॉन के रूप में हुई है।

शव कई दिनों से कमरे में पड़ा होने के कारण सड़ चुका था और चेहरा पहचान में नहीं आ रहा था। मोहल्ले वालों ने उसके कपड़ों के आधार पर पहचान की। स्थानीय लोगों का कहना है कि नरेंद्र पंत की हत्या की गई है, क्योंकि मकान बाहर से बंद मिला। मृतक पिछले कई वर्षों से उसी मकान में अकेले रहता था। माता-पिता का पहले ही देहांत हो चुका है, जबकि उनका भाई भुवन चंद्र पंत और भाभी काफी समय पहले उत्तराखंड चले गए थे। कमरे से दुर्गंध आने की सूचना पर एसआई आलोक राय मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मकान का ताला तोड़कर शव को बाहर निकलवाया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

3 साल पहले अखबार बांटता था, बाद में खोली थी पान की दुकान
आसपास के लोग बताते हैं नरेंद्र पंत उर्फ बबलू डॉन मोहल्ले में पहले समाचार पत्र बांटने का काम करता था। बाद में उसने खोखे पर पान की दुकान खोल ली थी। उनकी दुकान 21 नवंबर से बंद थी, जिसके बाद सोमवार को मकान से दुर्गंध आने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

मकान बाहर से बंद था। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच की जा रही है। -आलोक राय एसआई कोतवाली तिकुनिया।

संबंधित समाचार