Bahraich News : बहराइच में आग से पांच मकान स्वाहा, घरेलू सामान जलकर राख

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के कैसरगंज इलाके में सोमवार सुबह आग लगने से पांच मकानो में रखा घरेलू सामान राख हो गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सुबह करीब 11 बजे फूल चन्द्र नामक ग्रामीण के फूस के मकान में अज्ञात कारणों से आग भड़क उठी।

आग इतनी तेजी से फैली कि पड़ोसी मकानों, जिसमें संतोष, माथर, माता प्रसाद, राम नरेश और भगत राम के मकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। कैसरगंज थाना प्रभारी बृजेंद्र कुमार मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच गए। उन्होंने दमकल विभाग को भी घटना की सूचना दी।

दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। आगजनी की घटना में किसी भी जनहानि की रिपोर्ट नहीं है, लेकिन आस-पास के कई मकानों को नुकसान हुआ है। स्थानीय प्रशासन अब घटना की जांच कर रहा है और प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए कदम उठा रहा है।  

संबंधित समाचार