18 हजार से अधिक स्टार्टअप से यूपी में बढ़ी महिलाओं-युवाओं की तरक्की, योगी सरकार की नीतियों से इनोवेशन, निवेश और उद्यमिता को नई उड़ान

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश आज स्टार्टअप इकोसिस्टम के मामले में देश के सबसे तेजी से बढ़ते राज्यों में शामिल है। 18,568 स्टार्टअप के जरिए महिलाओं-युवाओं की तरक्की से इनोवेशन, निवेश और उद्यमिता को नई उड़ान मिली है।

उद्योग-अनुकूल नीतियों, मजबूत कानून-व्यवस्था और आईटी सेक्टर के विस्तार ने प्रदेश को युवा उद्यमियों के लिए आकर्षक गंतव्य बना दिया है। राज्य सरकार का लक्ष्य युवाओं को जॉब सीकर से जॉब क्रिएटर बनाना है और स्टार्टअप की बढ़ती संख्या इस दिशा में उपलब्धियों को स्पष्ट रूप से दर्शाती है। वर्तमान में प्रदेश में 18,568 स्टार्टअप सक्रिय हैं, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ड्रोन टेक्नोलॉजी, एग्री-टेक, स्वास्थ्य, फिनटेक, ई-कॉमर्स और अन्य उभरते क्षेत्रों में नवाचार कर रहे हैं। करीब 8,000 स्टार्टअप महिलाओं द्वारा संचालित हैं, जो प्रदेश में महिला उद्यमिता के तेजी से विस्तार का प्रमाण है।

योगी सरकार की स्टार्टअप नीति ने युवाओं को आइडिया चरण से लेकर उत्पाद निर्माण और बाजार उपलब्धता तक हर स्तर पर सहयोग प्रदान किया है। निरंतर बढ़ रहे इनक्यूबेशन सेंटरों ने स्टार्टअप्स को तकनीकी मार्गदर्शन, मेंटरशिप, फंडिंग एक्सेस और नेटवर्किंग का मजबूत आधार दिया है। विश्वविद्यालय और तकनीकी संस्थान भी अब नवाचार और रिसर्च के प्रमुख केंद्र बनकर उभर रहे हैं, जहां से नए स्टार्टअप्स की एक पूरी पीढ़ी सामने आ रही है।

आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में निवेश बढ़ने से यूपी का स्टार्टअप परिदृश्य और पुख्ता हुआ है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा, लखनऊ, कानपुर और गोरखपुर अब तकनीकी स्टार्टअप्स के बड़े केंद्र बन चुके हैं। आईटी पार्कों और डेटा सेंटर्स के विकास ने वैश्विक कंपनियों को भी उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए आकर्षित किया है। विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले वर्षों में यूपी देश के प्रमुख स्टार्टअप हब के रूप में उभरेगा।

ग्रामीण क्षेत्रों में भी उद्यमिता नई रफ्तार पकड़ रही है। एग्री-टेक, फूड प्रोसेसिंग, स्थानीय उत्पादों की ब्रांडिंग, डिजिटल सेवाओं और ऑनलाइन कारोबार से जुड़े स्टार्टअप गांवों में रोजगार और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे हैं। महिला स्वयं सहायता समूह भी नवाचार आधारित कामों में शामिल होकर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश एक स्थिर, सुरक्षित और संभावनाओं से भरे उद्यम वातावरण की ओर तेजी से बढ़ रहा है। युवा नवाचार और नई तकनीक के सहारे प्रदेश की अर्थव्यवस्था में नई ऊर्जा भर रहे हैं।

स्टार्टअप में यूपी की उड़ान

-18,568 सक्रिय स्टार्टअप, देश के उभरते शीर्ष स्टार्टअप राज्यों में यूपी शामिल
-8,000 महिला नेतृत्व वाले स्टार्टअप, महिला उद्यमिता को नई पहचान
-75 जिलों में स्टार्टअप की मौजूदगी, शहरी से ग्रामीण हर क्षेत्र में विस्तार
-तेजी से बढ़ते इनक्यूबेशन सेंटर, युवाओं को तकनीकी व वित्तीय सहयोग
-आईटी पार्क और डेटा सेंटर नीति से बढ़ा निवेश, वैश्विक कंपनियों की बढ़ी रुचि

संबंधित समाचार