यूपी बोर्ड परीक्षा : बाराबंकी में 111 परीक्षा केन्द्रों की अनंतिम सूची जारी
बाराबंकी, अमृत विचार। माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए जिले में 111 परीक्षा केंद्रों की अनंतिम सूची जारी कर दी गई है। बोर्ड द्वारा वेबसाइट पर सूची अपलोड होते ही केंद्र निर्धारण को लेकर चल रही चर्चाओं पर विराम लग गया है। आपत्तियों एवं शिकायतों से संबंधित प्रत्यावेदन के लिए 4 दिसंबर तिथि अंतिम तय है। इसके बाद विचार नही होगा।
परीक्षा केंद्र निर्धारण को लेकर लंबे समय से चल रही तैयारियां सोमवार को पूरी हो गईं। नकलविहीन एवं शांतिपूर्ण परीक्षा कराने के दावे के साथ जारी की गई इस सूची में इस बार राजकीय विद्यालयों को भी बतौर परीक्षा केंद्र शामिल हैं। परीक्षा केंद्रों का निर्धारण परिषद ने ऑनलाइन प्रणाली से किया है।
गत वर्ष जहां 106 परीक्षा केंद्र बने थे, वहीं इस बार संख्या बढ़ाकर 106 कर दी गई है। यानी 5 नए परीक्षा केंद्र जोड़े गए हैं। परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ने के कारण केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई गई है। प्रस्तावित केंद्रों की सूची डीआईओएस कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा है।
जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी त्रिपाठी ने बताया कि परीक्षा केंद्र सूची पर किसी भी प्रकार की आपत्ति या शिकायत 4 दिसंबर रात 12 तक विभाग की ईमेल आईडी पर निर्धारित प्रोफार्मा में साक्ष्यों सहित भेजी जा सकती है। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त प्रत्यावेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।
