मेरा शहर मेरी प्रेरणा: माया नगरी ने दिलाया आसमान, फिर भी बरेली में बसती है मुकेश की जान

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

माया नगरी मुंबई की छाया आप पर मेहरबान हो जाए तो पैर जमीन पर टिकाना अच्छे-अच्छों के बस की बात नहीं। बॉलीवुड में अपने दम पर मुकाम हासिल करने वाले एक्शन हीरो मुकेश जे भारती के पैर न सिर्फ आज भी जमीन पर हैं, बल्कि बरेली से जुड़ाव आज तक कामय है। यही वजह है कि उनकी आने वाली फिल्म रिकवरी का गाना झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में’ जल्द बरेली में शूट होगा। गाना नेहा कक्कड़ की आवाज में रिकॉर्ड भी कर लिया गया है। मुकेश जे भारती बरेली में जन्मी वो शख्सियत हैं जो मार्शल आर्ट के जरिए ग्लैमर की दुनिया में पहुंचे।  अभिनेता मुकेश जे भारती की लोकप्रियता दिनों दिन बढ़ रही है। आज वह बरेली में ही नहीं बल्कि देशभर में एक जाना पहचाना नाम है। आगे उनका कैरियर काफी उज्जवल है। 

बॉलीवुड में अपने दम पर साख कायम करने वालों की फेहरिस्त बनाने बैठेंगे तो बरेली मुकेश जे भारती का नाम जरूर आएगा। प्रेमनगर में रहने वाले मुकेश को साल 2002 में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने की सूझी तो माया नगरी मुंबई का रुख किया। यूपी-बिहार के बाकी कलाकारों की तरह शुरुआती दौर में काफी संघर्ष झेले। कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं न कोई गॉडफादर। मगर जुनून यही था कि कुछ अच्छा करके लौटना है। साल 2014 में उन्हें प्रीति झांगियानी समेत फरीदा जलाल, शरत सक्सेना, सुनील पाल, संजय मिश्रा, उपासना सिंह जैसी बड़ी स्टार कास्ट से सजी फिल्म ‘काश तुम होते’ में बतौर लीड एक्टर काम करने का मौका मिला। 

एक्शन के लिए सीखा मार्शल आर्ट
फिल्म में राहत फतेह अली खान, आशा भोसले, सोनू निगम, जावेद अली, सुनिधि चौहान, अलका याग्निक, शान, पलक मुछाल जैसे दिग्गज गायकों और, कोरियोग्राफर सरोज खान व मुदस्सर खान के साथ काम किया। यूं तो सभी को पता है कि अक्षय कुमार ने एक्शन करने के लिए मार्श आर्ट सीखा। मगर मुकेश जे भारती भी उन्हीं एक्टर्स में शुमार हैं।  उन्होंने बरेली कॉलेज से शिक्षा हासिल करने के दौरान हीमार्शल आर्ट की ट्रेनिंग हासिल कर ली थी।

बप्पी दा और शान ने दी मुकेश को आवाज
उनका दूसरा प्रोजेक्ट संगीत और पारिवारिक ड्रामा “दो पल प्यार के मौसम इकरार के रहा। जिसमें उन्होंने बतौर लीड एक्टर अभिनेत्री मदालसा शर्मा फिर अविनाश वडवान, नीलू डोहली, उषा बच्चानी, हेमंत पंत, एंडी, दीपू श्रीवास्तव, अरुण बख्शी और महान म्यूजिक डायरेक्टर बप्पी लाहिरी के साथ काम किया। मुकेश जे भारती कहते हैं कि इससे ज्यादा सौभाग्य की बात क्या होगी कि बप्पी लाहिड़ी, अरमान मलिक, शान जैसे गायकों ने उन्हें अपनी आवाज दी। इसके अलावा ‘प्यार में थोड़ा ट्विस्ट’ जैसी फिल्मों में नामचीन कलाकारों के साथ काम किया।

हर कदम पर मिला निर्माता और पत्नी मंजू का साथ
कहावत है कि हर कामयाब मर्द के पीछे एक औरत का हाथ होता है। मुकेश जे भारती का भले बॉलीवुड में कोई गॉडफादर न रहा हो मगर उनकी एक्टिंग का सफर उनकी पत्नी और फिल्म निर्माता मंजू भारती का नाम लिए बगैर अधूरा है। मंजू भारती विवेक फिल्म नाम से प्रोडक्शन हाउस चलाती हैं। दिलचस्प बात ये कि हाल में विवेक प्रोडक्शन की तरफ से अपनी पांच फिल्मों का पोस्टर एक साथ जारी किया गया है। जिनमें रिकवरी, केतन और बिना, माई फादर, वायलेंस और पापा की परी शामिल हैं।  मुकेश जे भारती बताते हैं कि इन फिल्मों की शूटिंग भी बरेली में करने का इरादा है।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

'ऑपरेशन क्लीन स्वीप' : दिल्ली पुलिस ने द्वारका में अवैध रूप से रह रहे 130 विदेशियों को भेजा वापस
Stock market closed: शेयर बाजारों में भारी गिरावट...610 अंक लुढ़का सेंसेक्स, 26,000 अंक से नीचे आया निफ्टी 
राज्यसभा में हंगामा: टोल जाम, सर्वाइकल कैंसर और धरोहर स्थलों की बदहाली पर सांसदों ने घेरा सरकार को
संसद में वंदे मातरम् पर चर्चा जारी : अनुराग ठाकुर बोले- हमें वंदे मातरम् से ‘एनर्जी’ मिलती है, कांग्रेस को इससे ‘एलर्जी’ होती है
जिम्मेदारी से करें ट्रैफिक नियमों का पालन: यूपी में लापरवाह चालकों को पांच से ज्यादा बार ट्रैफिक नियम तोड़ने पर होगी Insurance Premium वृद्धि