फुलवरिया बाईपास पर दर्दनाक हादसा: ट्रक और बस की भीषण टक्कर, आग लगने से तीन यात्रियों की मौत, 24 झुलसे
बलरामपुर अमृत विचार। कोतवाली देहात क्षेत्र के फुलवरिया बाईपास पर सोमवार देर रात लगभग ढाई बजे एक भयावह सड़क हादसा हो गया। नेपाल बॉर्डर के पास सोनौली से दिल्ली जा रही बस (UP 22 AT 0245) की भिड़ंत गर्म कपड़े लदे ट्रक (UP 21 DT 5237) से हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस करीब 100 मीटर तक घिसटते हुए हाईटेंशन लाइन के बिजली के खंभे से जा टकराई। खंभा टूटकर बस पर गिर गया, जिससे बस में करंट दौड़ गया और देखते ही देखते आग भड़क उठी।
आग इतनी तेजी से फैली कि बस आग के गोले में तब्दील हो गई। यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। कई यात्री किसी तरह शीशा तोड़कर बाहर निकले, जबकि कुछ अंदर ही फंसे रह गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मौके पर अफरातफरी का माहौल था।
सूचना मिलते ही स्थानीय लोग, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुँची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। हालांकि तब तक बस में फंसे तीन यात्री जिंदा जल चुके थे। बाद में बस से तीन शव बरामद हुए, जिनमें दो बुरी तरह जल चुके थे।
हादसे में 24 यात्री झुलस गए, जिनमें छह की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया, जबकि गंभीर लोगों को बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
बस में कुल 45 यात्री सवार थे, जिनमें अधिकांश नेपाल के रहने वाले बताए जा रहे हैं। बस चालक और कंडक्टर हादसे के बाद से लापता हैं। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।
