बाराबंकी : ओटीएस को लेकर उत्साह, उमड़ी भीड़, लाखों की वसूली

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। एकमुश्त समाधान व बिजली बिल राहत योजना के प्रति सोमवार बकायेदार उपभोक्ताओं ने खासी दिलचस्पी दिखाई। सोमवार से शुरु इस विशेष अभियान के पहले ही दिन जिला मुख्यालय समेत रामसनेहीघाट, रामनगर, मसौली और देवा व अन्य उपखंडों में लगे कैंपों पर बड़ी संख्या में उपभोक्ता पहुंचे। विभागीय अफसरों ने स्वयं कैंपों का निरीक्षण किया और उपभोक्ताओं की समस्याओं का मौके पर निस्तारण कराया। कई स्थानों पर नेटवर्क बाधा के बावजूद उपभोक्ताओं का उत्साह कम नहीं हुआ।

पहले ही दिन दस लाख से अधिक की वसूली हुई। रामसनेहीघाट में वितरण खंड में पहले दिन 20 शिविरों पर भारी भीड़ रही। 70 उपभोक्ताओं के पंजीकरण के साथ विभाग ने 5 लाख रुपये से अधिक की वसूली की। दिसंबर में पंजीकरण कराने वालों को सरचार्ज पूरी तरह माफ किया जा रहा है, जबकि बकाये के मूल धन पर 25% छूट मिलेगी।

खंड में 1.10 लाख उपभोक्ताओं पर 60 करोड़ का बकाया है, जिसे देखते हुए अभियान मिशन मोड में चलाया जा रहा है। अधिशासी अभियंता विमलेश ने कहा कि विभाग उपभोक्ताओं के प्रति संवेदनशील है। हमारा लक्ष्य सिर्फ वसूली नहीं, बल्कि हर उपभोक्ता को राहत देना है। ये योजना उनके लिए बड़ा अवसर है। हर एक व्यक्ति की समस्या सुनकर मौके पर समाधान किया जा रहा है।

रामनगर में सोमवार को कादिराबाद मोहल्ले में लगे कैंप में उपभोक्ताओं ने 70 हजार रुपये जमा किए और 18 ओटीएस आवेदन किए। पावर कारपोरेशन के तकनीकी डायरेक्टर हरीश बंसल ने कैंप का निरीक्षण किया। उपभोक्ताओं ने हर महीने मीटर रीडिंग न होने व गलत बिल आने की समस्या प्रमुखता से उठाई, जिस पर एसडीओ संजय कुमार ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।

मसौली क्षेत्र में मध्यांचल विद्युत वितरण निगम की एसई राजबाला ने कैंपों का निरीक्षण किया और गति बढ़ाने के निर्देश दिए। नेटवर्क समस्या के कारण दोपहर 2 बजे तक काम बाधित रहा, लेकिन बाद में सामान्य होने पर सीएससी केंद्रों पर भीड़ उमड़ पड़ी। बड़ागांव केंद्र पर 65 पंजीकरण हुए और कुल 5.90 लाख रुपये की जमा राशि प्राप्त हुई।

देवा उपखंड क्षेत्र में कुल आठ स्थानों पर समाधान कैंप लगाए गए। लगभग 44,600 पंजीकृत उपभोक्ताओं पर करीब 20 करोड़ रुपये का बकाया है। पहले ही दिन 350 से अधिक उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराकर योजना में रुचि दिखाई। एसडीओ महेंद्र कुमार ने कमर्शियल और घरेलू उपभोक्ताओं को मिल रही व्यापक छूट की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक लोगों से योजना का लाभ उठाने की अपील की।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

'ऑपरेशन क्लीन स्वीप' : दिल्ली पुलिस ने द्वारका में अवैध रूप से रह रहे 130 विदेशियों को भेजा वापस
Stock market closed: शेयर बाजारों में भारी गिरावट...610 अंक लुढ़का सेंसेक्स, 26,000 अंक से नीचे आया निफ्टी 
राज्यसभा में हंगामा: टोल जाम, सर्वाइकल कैंसर और धरोहर स्थलों की बदहाली पर सांसदों ने घेरा सरकार को
संसद में वंदे मातरम् पर चर्चा जारी : अनुराग ठाकुर बोले- हमें वंदे मातरम् से ‘एनर्जी’ मिलती है, कांग्रेस को इससे ‘एलर्जी’ होती है
जिम्मेदारी से करें ट्रैफिक नियमों का पालन: यूपी में लापरवाह चालकों को पांच से ज्यादा बार ट्रैफिक नियम तोड़ने पर होगी Insurance Premium वृद्धि