बाराबंकी : अतिरिक्त कार्यभार के विरोध में सांकेतिक आंदोलन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

देवा/बाराबंकी, अमृत विचार। ऑनलाइन हाजिरी प्रणाली और मूल दायित्वों से इतर बढ़ते विभागीय कार्यभार के विरोध में देवा ब्लॉक के सभी ग्राम पंचायत सचिवों ने शुक्रवार से पांच दिसंबर तक सांकेतिक आंदोलन शुरू कर दिया। पहले दिन सचिव ब्लॉक परिसर में एकत्र हुए और काली पट्टी बांधकर शासन-प्रशासन के प्रति नाराजगी जताई। सचिवों का कहना है कि उन पर अनियमित रूप से अतिरिक्त जिम्मेदारियाँ थोपे जाने से ग्राम पंचायतों के मूल कार्य प्रभावित हो रहे हैं।

उन्होंने चेतावनी दी कि मांगें न माने जाने पर आंदोलन को और तेज किया जाएगा। सांकेतिक हड़ताल के समर्थन में ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के अध्यक्ष अनुज वर्मा समेत आशीष पटेल, सुमित पांडे, यशवंत सिंह, कुंवर स्वरूप, शैलेंद्र सिंह, नागेंद्र कुमार, नीरज गोंड, श्रीकांत वर्मा, आलोक भास्कर, जुगल किशोर और प्रदीप कुमार सहित कई सचिव मौजूद रहे।

8

रामनगर: रामनगर में भी पंचायत सचिवों ने काली पट्टी बांधकर सोमवार से विरोध प्रदर्शन शुरू किया। यह विरोध चार दिसंबर तक जारी रहेगा और पांच दिसंबर को जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। संगठन ने सचिवों से कहा है कि वे प्राइवेट नंबरों के व्हाट्सएप ग्रुप से बाहर रहें और विभागीय दायित्वों के अलावा अन्य कार्य न करें। सचिवों ने 200 रुपये मासिक साइकिल भत्ते में क्षेत्र भ्रमण की असमर्थता जताई और ई-ग्राम स्वराज व गेटवे प्रक्रिया का भी विरोध किया।

संबंधित समाचार