श्रीप्रकाश जायसवाल के नाम से जाना जाएगा यह चौराहा, कानपुर नगर निगम में दी गई श्रद्धांजलि, महापौर ने की दिन के अवकाश की घोषणा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कानपुर। पूर्व महापौर रहे श्रीप्रकाश जायसवाल को नगर निगम में सोमवार को विनम्र श्रद्धांजलि दी गयी। महापौर प्रमिला पांडे कांग्रेस व भाजपा के पार्षदों के साथ ही नगर निगम कर्मचारी व अधिकारियों ने श्रीप्रकाश जायसवाल को याद किया और उनके कार्यों की चर्चा की। इस दौरान 2 मिनट का मौन रखकर श्रीप्रकाश जायसवाल की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

महापौर ने मंगलवार को श्रद्धांजलि स्वरूप एक दिन नगर निगम में अवकाश की घोषणा की। महापौर ने कहा कि श्रीप्रकाश जायसवाल के नाम से उनके घर के सामने का पार्क, चौराहा का नामकरण होगा। महापौर ने कहा कि यदि कैनाल पटरी का नाम नगर निगम के दस्तावेजों में दर्ज है तो कोई बात नहीं यदि नहीं दर्ज है तो कैनाल पटरी का नाम भी श्रीप्रकाश जायसवाल के नाम होगा। बता दे किसी प्रकाश जायसवाल के घर के सामने वार्ड 29 स्थित पार्क को अभी श्री राम के नाम से जाना जाता है हालांकि नगर निगम में यह देखा जा रहा है कि यह पहले से दर्ज तो नहीं है। पोखरपुर चौराहे का नामकरण भी  श्रीप्रकाश जायसवाल के नाम से होगा। महापौर ने कहा कि कार्यकारिणी में प्रस्ताव लाकर नामकरण को अंतिम मुहर लगाई जाएगी।

संबंधित समाचार