खादी उत्पाद प्रदर्शनी: सात दिन में 1.25 करोड़ का कारोबार...खादी उत्पादों की चमक से खिले कारोबारियों के चेहरे
बरेली, अमृत विचार। बिशप मंडल इंटर कॉलेज के मैदान में चल रही खादी एवं ग्रामोद्योग स्वावलंबन महोत्सव प्रदर्शनी में विभिन्न प्रदेशों के उत्पाद छाए हुए हैं। स्टॉलों से उत्पाद खरीदने के लिए ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। इससे व्यापारियों के चेहरे खिल उठे हैं। पिछले सात दिनों में प्रदर्शनी में 1.25 करोड़ रुपये का कारोबार हो चुका है।
प्रदर्शनी में यूपी समेत आठ राज्यों के तमाम कारोबारियों ने स्टॉल लगाए हैं। लोगों के सेहत से जुड़े उत्पाद भी हैं। जिन्हें लोग काफी पसंद कर रहे हैं। एक दिसंबर से यह प्रदर्शनी चल रही है। परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि अब तक करीब 1:25 करोड़ रुपये का कारोबार हो चुका है। 10 दिसंबर तक प्रदर्शनी संचालित होगी। ऐसे में इन आखिरी दिनों में बिक्री में और इजाफा होने की उम्मीद है। वैसे पिछले दो दिनों से ग्राहकों की संख्या बढ़ी है। विभाग ने 2.5 करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य रखा है। कारोबारियों के अनुसार शुरू में ग्राहक कम आ रहे थे। जिसे देखकर थोड़ा मायूस हो रहे थे, लेकिन अब प्रदर्शनी में लगातार कारोबार बढ़ रहा है।
हमारे स्टॉल पर खादी का कपड़ा और रेडीमेड शर्ट, पैंट, साड़ी, लेडीज सूट आदि उत्पाद उपलब्ध हैं, पिछले वर्ष भी प्रदर्शनी में अच्छा कारोबार हुआ था। इस वर्ष अभी तक करीब 10 लाख का कारोबार हो चुका है, जो आने वाले दिनों में और बढ़ेगा।निखिल, कारोबारी, लखीमपुर खीरी
मिट्टी के लेड फ्री बर्तन हाथ और मशीनों से तैयार किए जाते हैं। ग्राहक अभी मिट्टी के बर्तनों को ज्यादा तरजीह नहीं दे रहे हैं, लेकिन जो जानकर हैं, वे इन बर्तनों को खरीद रहे हैं। बर्तनों के साथ इनके इस्तेमाल करने के निर्देश का पंफलेट ग्राहकों को दे रहे हैं, जिससे उन्हें कोई दिक्कत न हो।सुशांत, कारोबारी नबाबगंज कानपुर
हमारे पास सिल्की, ईरानी कालीन, फर्शियन कालीन के साथ तमाम तरह की कालीन हैं, डस्ट फ्री कालीन भी है, जो धूल को नहीं पकड़ती है, पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष कारोबार कम हुआ है, अभी तक 2 लाख रुपये का ही कारोबार हुआ है।मुबीन, कालीन कारोबारी
हम खुद ही गर्म कपड़े, लेडीज सूट, सदरी, गर्म शॉल का आदि बनाते हें, हमारा कारोबार प्रत्येक वर्ष अच्छा होता है, इस वर्ष करीब 6 लाख का कारोबार हो चुका है। प्रदर्शनी अभी कुछ दिन और चलेगी, इससे कारोबार में इजाफा होगा।आसिफ, कारोबारी, जम्मू कश्मीर
