रामपुर : रोटावेटर की चपेट में आकर छह साल के बालक मौत
शाहबाद थाना क्षेत्र में हुआ हादसा
शाहबाद, अमृत विचार। खेत में जुताई के दौरान ट्रैक्टर पर बैठा छह वर्षीय मासूम रोटावेटर की चपेट में आ गया। हादसे में छह वर्षीय बालक की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव तालिकबाद निवासी कुलवंत सिंह तहसील में काम करते हैं। रविवार सुबह कुलवंत सिंह ट्रैक्टर में रोटावेटर लगाकर खेत की जुताई कर रहे थे। ट्रैक्टर पर उनका छह वर्षीय बेटा गौरव भी बैठा हुआ था। इस दौरान खेत की मेढ़ पर झुके हुए पेड़ को बचाने के फेर में ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया। जिससे उनका बेटा गिरकर रोटावेटर की चपेट में आ गया। हादसे में कुलवंत के बेटे की मौत हो गई। घटना की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि गौरव नगर के कमला कमला ईडन गार्डन इंटर कॉलेज में एलकेजी का छात्र था। दो भाइयों में छोटा था।
