बाराबंकी : राजस्व टीम पर हमला, चौकी प्रभारी पर चढ़ाई बाइक, दो आरोपी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सूरतगंज/बाराबंकी, अमृत विचार। मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज शिकायत के निस्तारण के लिए गई राजस्व और पुलिस टीम पर सोमवार दोपहर विवाद के दौरान हमला हो गया। समझाने के दौरान आक्रोशित पक्ष के बेटे ने चौकी प्रभारी पर बाइक चढ़ा दी, जिससे वह घायल हो गए। पुलिस ने मौके से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के छेदा ग्राम स्थित चोकीपुरवा निवासी झल्लू पुत्र रामसेवक ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर रामनरायन द्वारा भूमि कब्जे की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत पर कार्रवाई के लिए तहसील प्रशासन की टीम कानूनगो जगतराम वर्मा, लेखपाल हिमांशु वर्मा तथा सूरतगंज चौकी प्रभारी अरुण सिंह गांव पहुंचे थे। जांच के दौरान झल्लू और विपक्षी रामनरायन के बीच कहासुनी बढ़ गई। 

मामला शांत कराने का प्रयास कर रहे चौकी प्रभारी अरुण सिंह विपक्षी को समझा रहे थे, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था। इसी दौरान चौकी प्रभारी द्वारा उसे थाने ले जाने की बात कहने पर अचानक पीछे से आए रामनरायन के पुत्र अनिल उर्फ नीला व पलटू पुत्र खुशीराम ने बाइक सीधे चौकी प्रभारी पर चढ़ा दी।हमले में घायल हुए चौकी प्रभारी को पुलिस कर्मियों ने तत्काल सूरतगंज सीएचसी में भर्ती कराया। 

पुलिस ने घटनास्थल से दोनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक आशुतोष मिश्रा के अनुसार, जान से मारने की नीयत से बाइक चढ़ाने का प्रयास किया गया है। चौकी प्रभारी की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। बाइक भी कब्जे में ले ली गई है।

संबंधित समाचार