अमेठी : कमरे में फंदे से लटकता मिला नवविवाहिता का शव, परिजनों में मातम
तिलोई/अमेठी, अमृत विचार। कोतवाली मोहनगंज क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम कमवापुर मजरे नसरतपुर में बीती रात्रि नवविवाहिता का छत पर बने टिन शेड कमरे के अंदर फांसी के फन्दे से लटकता शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम कमवापुर निवासी सियाराम शर्मा की बेटी ममता उम्र 20 वर्ष ने अपने ही गांव के निवासी संदीप वर्मा से लव-मैरिज कोर्ट के जरिए शादी कर पति-पत्नी के रूप में रह रहे थे। बीती रात ममता अपनी ससुराल के छत पर बने टीनशेड कमरे में साड़ी के सहारे आत्महत्या कर लिया।
इसकी जानकारी मिलने के पश्चात परिवार के लोगों ने सूचना मोहनगंज पुलिस को दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। लड़की पक्ष से कोई शिकायती प्रार्थनापत्र थाने में नहीं दिया गया है इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि पीएम रिपोर्ट के पाश्चात जांच कर उचित कार्यवाही की जायेगी।
