बांग्लादेशी महिला के दूसरे पति ने ही बनवाये फर्जी दस्तावेज: ATS पूछताछ में खुलासा, गाड़ी खरीदी और वित्तीय लेनदेन भी किया
लखनऊ,अमृत विचार। ठाकुरगंज के हुसैनबाढ़ी बरौरा में खुर्शीद के मकान में तीसरे पति समीर के साथ किराए रहने वाली बांग्लादेशी महिला नरगिस उर्फ निर्मला उर्फ जैसमीन को एटीएस ने तीन दिन पहले गिरफ्तार किया। उसने पूछताछ में बताया था कि दूसरा पति हरिओम ने उसका ही बल्कि कई महिलाओं के फर्जी दस्तावेज तैयार कराये थे। एटीएस की जांच में इसकी पुष्टि हुई। अब नरगिस और हरिओम को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेने की एटीएस तैयारी कर रही है।
एटीएस के अधिकारी के मुताबिक गिरफ्तारी के बाद बांग्लादेशी महिला नरगिस ने ने कुबूला है कि हरिओम ने केवल उसके ही नहीं, बल्कि कई अन्य महिलाओं के भी ऐसे ही फर्जी दस्तावेज बनवाए थे। हरिओम आनंद ने स्वीकार किया कि उसने सिर्फ नरगिस के ही नहीं, बल्कि कई अन्य बांग्लादेशी महिलाओं के भी भारतीय प्रमाणपत्र तैयार कराए हैं। यह पूरा नेटवर्क लंबे समय से सक्रिय होने की आशंका है।
एटीएस अब दोनों पति-पत्नी को गिरफ्तार के बाद पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच शुरू कर चुकी है। एटीएस इसकी जांच कर रही है कि बांग्लादेश से आने के बाद आठ वर्ष तक (वीजा अवधि खत्म होने के बाद) नरगिस कहां-कहां रही। एटीएस अब इस बारे में रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। एटीएस को इनपुट मिला था कि पुराने लखनऊ में कुछ बांग्लादेशी फर्जी नाम व पते पर रहते हैं। इस इनपुट पर जांच शुरू की तो नरगिस का नाम सामने आया। वह ठाकुरगंज के हुसैनबाढ़ी बरौरा में खुर्शीद के मकान में तीसरे पति समीर के साथ किराये पर रहती मिली।
शादी के बाद बनवाया भारतीय दस्तावेज
नरगिस ने एटीएस की पूछताछ में कुबूल किया कि शादी के बाद उसने भारतीय दस्तावेज बनवाए थे। जिसमें आधार, पैन, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, आय-निवास प्रमाणपत्र तक तैयार करवा लिए थे। इन्हीं दस्तावेजों के आधार पर बैंक अकाउंट भी खुलवा लिया था। साथ ही गाड़ी खरीदी और वित्तीय लेनदेन भी किया गया था। बाद में महिला ने समीर नाम के व्यक्ति से शादी की और उसके साथ रह रही थी।
इनके पास से 3 पैन कार्ड, 4 आधार कार्ड (2 फर्जी), 3 पासबुक, 4 चेकबुक, 4 डेबिट कार्ड, दो गाड़ियों की आरसी, पासपोर्ट, निर्वाचन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस की प्रतियां, 3 मोबाइल फोन, 6 सिम कार्ड, डिसएबिलिटी कार्ड, राशन कार्ड व अन्य पहचान पत्र और स्मार्टफोन में बांग्लादेशी जन्म प्रमाणपत्र की फ़ोटो कॉपी मिली है। उसके बैंक खातों में नामिनी के रुप में हरिओम आनंद का नाम दर्ज है। कुछ खातों में मोबाइल नंबर भी लिंक है।
ये भी पढ़े :
निरीक्षक, कोटेदार और ADO पंचायत भी करेंगे SIR कलेक्शन; DM के निर्देश, BLO करें किसी भी शंका का तत्काल समाधान
