शामली पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 2.52 करोड़ की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार
शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली पुलिस ने आपरेशन सवेरा के तहत एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो करोड 52 लाख 60 हजार रुपये कीमत की एक किलो 263 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है। पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह ने सोमवार को बताया कि शामली जिले में थाना झिंझाना पुलिस ने गांव अगडीपुर वाले मार्ग पर बंद पडे एक क्रेशर से मादक पदार्थ तस्कर सरफराज उर्फ धौला को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने तस्कर के कब्जे से एक किलो 263 ग्राम अवैध स्मैक भी बरामद की जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत दो करोड 52 लाख 60 हजार रुपये है। पूछताछ में तस्कर ने बताया कि वह अपने साथी साबिर निवासी इस्सोपुर खुरगान थाना कैराना के साथ बरेली गया था जहां से उन्होने एक व्यक्ति से स्मैक खरीदी।
स्मैक को वे आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई कर मोटी रकम कमाते हैं। पुलिस ने तस्कर के कब्जे से एक इलैक्ट्रोनिक कांटा, 50 पाउच पन्नी व एक बैग भी बरामद किया है। पुलिस अब पकडे गए तस्कर से उसके मादक पदार्थ कारोबार के संबंध में भी पूछताछ कर रही है। इस मौके पर झिंझाना थाना प्रभारी वीरेन्द्र कसाना भी मौजूद रहे।
