लखनऊ-कानपुर समेत इन जिलों के 14 अस्पताल बनेंगे हाईटेक, राज्य सरकार से 9.80 करोड़ की मिली वित्तीय स्वीकृति

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

बीकेटी के राम सागर मिश्र हॉस्पिटल में 2.70 करोड़ से उपकरण स्थापित किए जाएंगे

लखनऊ, अमृत विचार : गुणवत्ता युक्त चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रदेश के 14 अस्पतालों को आधुनिक उपकरणों से लैस किया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार ने 9.80 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृत प्रदान की है। ये जानकारी सोमवार को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने दी। उन्होंने बताया कि लखनऊ के बीकेटी क्षेत्र के साढ़ामऊ स्थित रामसागर मिश्र संयुक्त चिकित्सालय में 2.70 करोड़ रुपये से उपकरण खरीदे जाएंगे। बलरामपुर जिला महिला चिकित्सालय को 1.52 करोड़ रुपये, रायबरेली जिला चिकित्सालय को 1.56 करोड़ रुपये, महाराजगंज जिला संयुक्त चिकित्सालय को 1.16 करोड़ रुपये, कानपुर नगर के एएचएम डफरिन चिकित्सालय को 16.47 लाख रुपये, बागपत जिला संयुक्त चिकित्सालय को 28.55 लाख रुपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति को मंजूरी दी गई है। इस धनराशि से उपकरण आदि खरीदे जाएंगे।

इसी तरह गोरखपुर के 100 शैय्या क्षय रोग सह सामान्य चिकित्सालय में 51.59 लाख रुपये, जिला चिकित्सालय में 78.45 लाख रुपये अत्याधुनिक मशीनें स्थापित की जाएंगी। हमीरपुर के दीवान शत्रुघ्न सिंह संयुक्त चिकित्सालय को 3.35 लाख रुपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई है। बस्ती हरैया के 100 शैय्या महिला चिकित्सालय में 8.68 लाख रुपए की मशीनें लगेंगी। इटावा के डॉ. भीमराम आंबेडकर संयुक्त जिला चिकित्सालय में 38.96 लाख, वाराणसी में मानसिक चिकित्सालय में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज भवन निर्माण के लिए उपलब्ध कराई गई भूमि से चिकित्सालय परिसर को अलग किया जाएगा। चहारदीवारी निर्माण के लिए 1.27 करोड़ रुपए अवमुक्त किए गए हैं।

संबंधित समाचार