CUET UG 2026 : तैयार रखे दसवीं के शैक्षिक दस्तावेज, NTA द्वारा अधिसूचना जारी, मई में होगी परीक्षा

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अयोध्या,  अमृत विचार : केंद्रीय विश्वविद्यालयों में स्नातक कोर्सेस में दाखिले के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी यूजी) 2026 का आयोजन मई माह में होगा। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा इसकी आधिकारिक अधिसूचना जारी करने के बाद डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय द्वारा तैयारी शुरू करा दी गई है।

अधिसूचना में कहा गया है कि सीयूईटी यूजी-2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया बहुत शीघ्र शुरू की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे अपने जरूरी दस्तावेज खास तौर पर 10वीं कक्षा का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड में दर्ज जन्म तिथि, पता, अपना नाम एवं अभिभावकों का नाम अपडेट करा लें ताकि आवेदन के समय कोई दिक्कत न हो। 

आरक्षित वर्ग (एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस) एवं दिव्यांगजन श्रेणी के छात्र-छात्राओं को भी अपनी श्रेणी एवं दिव्यांगता से संबंधित वैध प्रमाण पत्र तैयार रखने होंगे। स्पष्ट किया है कि विभिन्न बोर्ड परीक्षाओं, जेईई मेन, जेईई एडवांस्ड व नीट यूजी-2026 के शेड्यूल को ध्यान में रखते हुए सीयूईटी यूजी की अंतिम तिथियां बाद में घोषित की जाएंगी। 

विश्वविद्यालय सीयूईटी यूजी स्कोर के आधार पर पिछले वर्ष की तरह इस बार भी परीक्षा कंप्यूटर आधारित (सीबीटी) मोड में होगी। अवध विश्वविद्यालय के प्रवेश समन्वयक डॉ. शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि अवध विश्वविद्यालय द्वारा इसकी सूचना शीघ्र जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि छात्र नियमित रूप से एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर अपडेट देखते रहें।

ये भी पढ़े : 
Hornbill Festival: पूर्वोत्तर भारत की सांस्कृतिक विरासत का उत्सव


सोर्स : अयोध्या कार्यालय

संबंधित समाचार