21st Babu Banarasi Cricket League: फॉरेंसिस क्लब, चौहान स्पोर्टिंग और पार्थ अकादमी ने दर्ज की दमदार जीत

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: 21वीं बाबू बनारसी दास सी डिवीजन क्रिकेट लीग में शुक्रवार को खेले गए मुकाबलों में फॉरेंसिस क्लब, चौहान स्पोर्टिंग और पार्थ क्रिकेट अकादमी सहित कई टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने मैच जीत लिए। डॉ. अखिलेश दास स्टेडियम में लखनऊ क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 38 ओवर में 145 रन बनाकर ढेर हो गई। टीम की ओर से सैयद लबीब रजा नक़वी ने सर्वाधिक 45 रन बनाए, जबकि अभिनव कुशवाहा ने 27 और रजनीश यादव ने 21 रन का योगदान टीम को दिया।

फॉरेंसिस क्लब की ओर से गेंदबाजी में विकास प्रधान सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने मात्र 11 रन देकर चार विकेट झटके, जबकि हिमांशु पाल ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी फॉरेंसिस क्लब ने 20.3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर 147 रन बना नौ विकेट से जीत अपने नाम की। टीम की जीत के नायक रहे सलामी बल्लेबाज दिव्यांश जोशी, जिन्होंने 75 गेंदों में 16 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 104 रन की शतकीय पारी खेली। अंश रावत ने 31 रन बनाए। लखनऊ क्रिकेट अकादमी की ओर से बृजेश को एकमात्र विकेट मिला।

चौहान स्पोर्टिंग के सत्यम विश्वकर्मा का हरफनमौला प्रदर्शन

केएसीएफ ग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी करते हुए चौहान स्पोर्टिंग ने निर्धारित 40 ओवर में सात विकेट पर 292 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम के स्टार रहे सत्यम विश्वकर्मा, जिन्हें उनके हरफनमौला खेल के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 10 चौकों और दो छक्कों की मदद से 108 रन की शतकीय पारी खेलने के साथ गेंदबाजी में तीन विकेट भी झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए इरम क्रिकेट क्लब की टीम 24.4 ओवर में 176 रन पर आउट हो गई। आर्यवीर वर्मा ने टीम की ओर से सर्वाधिक 67 रन बनाए।

एहसान की घातक गेंदबाजी से पार्थ अकादमी की जीत

पार्थ ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में पार्थ अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में छह विकेट पर 223 रन बनाए। शाश्वत चौधरी ने शानदार अर्धशतक लगाया और 60 रन का योगदान दिया। लक्ष्मण क्लब की ओर से इल्हम शमशाद ने तीन विकेट लिए। जवाब में लक्ष्मण क्लब की टीम 32.5 ओवर में 138 रन पर सिमट गई। अर्जुन रायजादा ने टीम की ओर से बेहतरीन 47 रन बनाए। पार्थ की ओर से एहसान जौहरी और शाश्वत दुबे ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि विपिन ने दो विकेट अपने नाम किए।

अन्य मैचों के परिणाम

अन्य मुकाबलों में इण्टरनेशनल स्पोर्ट्स, शैला देवी, एसआरके, टॉस, एनईआर, अन्नपूर्णा और द क्रिएटर्स की टीमों ने भी अपने-अपने मैच जीतकर अंक तालिका में महत्वपूर्ण बढ़त बनाई।

संबंधित समाचार