BBAU में ग्लोबल कॉन्फ्रेंस ऑन सुपरकंडक्टिविटी का आरंभ... सतत ऊर्जा, सुपरकंडक्टर्स की भूमिका और शुगर रिसर्च पर हुई चर्चाएं
लखनऊ, अमृत विचार: बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में ग्लोबल कॉन्फ्रेंस ऑन सुपरकंडक्टिविटी संगोष्ठी का आरंभ हुआ। सम्मेलन के उद्घाटन में क्वांटम एनर्जी, स्थायी उर्जा, हरित उर्जा और ऊर्जा संकट के समाधान में सुपरकंडक्टर की भूमिका पर विस्तृत चर्चा हुई। विशेषज्ञों ने यह भी रेखांकित किया कि आधुनिक युग में सुपर कंडक्टर ऊर्जा दक्षता, ऊर्जा भंडारण, और उच्च-प्रदर्शन तकनीकों में केंद्रीय भूमिका निभा सकते हैं।
इसके अतिरिक्त चीनी उद्योग, और बायो-एनर्जी उत्पादन से जुड़े वैज्ञानिक एवं औद्योगिक पहलुओं पर भी महत्वपूर्ण विमर्श प्रस्तुत किया गया। विशेषज्ञों ने शुगर सेक्टर में तकनीकी उन्नति, ऊर्जा उत्पादन हेतु उपोत्पादों के सर्वोत्तम उपयोग तथा कार्बन-घटाने वाली प्रक्रियाओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. आर. के. मित्तल ने की जबकि मुख्य अतिथि विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित रहे।
