नोएडा में मामूली बात पर चला दी गोली... प्रेमिका को उतारा मौत के घाट; फिर हुआ फरार, तलाश में जुटी पुलिस 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा सेंट्रल फेस 2 थाना क्षेत्र में देर रात एक सिरफिरे आशिक ने अपनी प्रेमिका की गोली मार कर हत्या कर दी। हत्यारोपी प्रमी गोली मारने के बाद मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश में पुलिस की तीन टीमें गठित की गई है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि नोएडा फेस 2 थाना क्षेत्रांतर्गत याकूबपुर गांव के एक पीजी में किराए पर रह रही एक युवती का हत्यारोपी के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था, जहां कल देर रात पीजी में रहने वाली प्रेमिका के कमरे में पहुंचे प्रेमी का किसी बात को लेकर विवाद हो गया और उसने उसको गोली मार दी और मौके से फरार हो गया। 

हत्या की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस बल और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच प्रक्रिया शुरू कर दी। पुलिस घायल युवती को नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंची जहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया, जिसके पश्चात पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। 

पुलिस ने हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या के कारणों को स्पष्ट किया जाएगा। पुलिस मृतका के कार्यरत जगह से भी पूछताछ कर रही है तथा उसके अन्य साथियों और मित्रों से संपर्क कर जांच कर रही है एवं अन्य माध्यमों से जांच प्रक्रिया शुरू की गई है साथ ही मृतका के परिजनों को सूचित किया जा चुका है। 

गौरतलब है कि घटना वाली रात युवती के कमरे से युवक के साथ विवाद को लेकर आस पास रहने वाले अन्य किरायेदारों को जोर जोर की आवाजें आ रही थीं जहां कुछ समय बाद कमरे से तीन गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी और आस पास के रहने वाले लोगों के बीच हड़कंप मच गया, अफरा तफरी माहौल के बीच आस पास रहने वाले लोगों ने कमरे में जाकर देखा तो स्तब्ध रह गए। 

इस बीच किसी के द्वारा हत्या की जानकारी पीजी मालिक और पुलिस को दी गई, जिसके बाद स्थानीय पुलिस मौके पर गई और कार्रवाई शुरू कर दी। आस पास रहने वाले लोगों के अनुसार आरोपी पहले भी कई बार युवती से मिलने उसके कमरे में आया करता था, और दोनों पास के इंडस्ट्रियल क्षेत्र में किसी जगह काम करते थे दोनों के बीच प्रेम चल रहा था।  

बीती रात किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ जहां से आरोपी कुछ देर के लिए बाहर गया और करीब आधे घंटे बाद वापस आया जिसके कुछ देर बाद फिर से दोनों के बीच बातचीत के दौरान विवाद बढ़ गया और इस बीच कमरे से गोलियां चलने की आवाज आने लगी आरोपी घटना के तुरंत बाद मौके से फरार हो गया। 

ये भी पढ़े : 
कानपुर रोड पर भीषण जाम से चरमराई यातायात व्यवस्था: VVIP मूवमेंट के चलते जाम में फंसी कई एंबुलेंस, 2 किमी तक लगी कतारें

संबंधित समाचार