Lucknow Flight Cancelled: लखनऊ में 36 से अधिक उड़ानें रद्द, यात्री हलकान

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ। लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन भी उड़ानें बाधित रहीं। 36 से अधिक उड़ानें रद्द की गईं, जिससे प्रमुख घरेलू मार्ग प्रभावित हुए और यात्री घंटों परेशान रहे। शुक्रवार को रद्द की गई उड़ानों में दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता, पुणे और हैदराबाद जाने वाली उड़ानें भी शामिल थीं। गुरुवार को भी कई उड़ानें प्रभावित हुई थीं।

हवाई अड्डे पर तैनात विमानन कंपनी के एक कर्मचारी ने बताया कि हमें यात्रियों के ढेरों कॉल आ रही है। वे पूछताछ कर रहे हैं, लेकिन हम भी असहाय हैं। हमें पता है कि उड़ान रद्द होने से आम जनता को भारी दिक्कत हुई है, लेकिन उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में स्थिति सामान्य हो जाएगी। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने उड़ान रद्द होने के लिए परिचालन और तकनीकी कारणों का हवाला दिया। अधिकारियों ने कहा कि कर्मचारी विमानन कंपनियों के साथ मिलकर यात्रियों की दोबारा बुकिंग और भीड़ प्रबंधन में जुटे हुए हैं। एक अधिकारी ने बताया, हम विमानन कंपनियों के साथ समन्वय कर असुविधा को कम करने का प्रयास कर रहे हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि वे हवाई अड्डे पर आने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति अवश्य जांच लें।

संबंधित समाचार