कानपुर : अवैध निर्माण तोड़ने पहुंची केडीए टीम पर हमला, जेसीबी छोड़कर भागे अधिकारी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

तौधकपुर में भी ग्राम समाज की भूमि कराई खाली, 50 करोड़ रुपये की दोनों जगह कब्जा थी भूमि

कानपुर, अमृत विचार। दहेली सुजानपुर में अवैध निर्माण तोड़ने गई केडीए की टीम पर अवैध निर्माणकर्ताओं ने हमला कर दिया। टीम को घेरकर जमकर पत्थरबाजी की गई। इससे जेसीबी के शीशे टूटने के साथ चालक भी हताहत हो गया। कर्मचारियों और अधिकारियों ने किसी तरह जान बचाई। दस्ते में मौजूद गार्डों व स्थानीय पुलिस ने पत्थरबाजों से मोर्चा लिया और खदेड़ दिया।

विरोध के बीच केडीए की टीम ने अवैध निर्माणों को धराशायी कर दिया और हमला करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। शनिवार को जोनल भूमि बैंक 4 की जोनल प्रभारी अधिकारी डॉ. अर्चना शर्मा अपनी टीम के साथ दहेली सुजानपुर और तौधकपुर में अपनी जमीनों को खाली कराने पहुंची थीं।

9

दहेली सुजानपुर स्थित आराजी संख्या-1696 में रकबा 3584.15 वर्गमीटर और आराजी संख्या-1697 की रकबा 2867.90 वर्ग मीटर अरबन सीलिंग भूमि वर्तमान में केडीए के स्वामित्व की है। डॉ. अर्चना शर्मा ने बताया कि अवैध निर्माणकर्ता अंकित गुप्ता, ममता गुप्ता और नीलम गुप्ता आदि के द्वारा प्राधिकरण की जमीन पर अवैध रूप से कब्ज़ा किया जा रहा था।

जब टीम अवैध निर्माण कार्य को रोकने के लिए पहुंची तो अवैध निर्माणकर्ताओं ने टीम पर हमला कर दिया अभद्रता करने के साथ ही पत्थरबाजी की गई इससे जेसीबी वाहन संख्या यूपी-78 4769 का शीशा टूट गया। डॉ. अर्चना शर्मा ने बताया कि कुछ महिलायें व लड़के भी ईट पत्थर फेंकने लगे इससे टीम घबराकर जेसीबी वहीं छोड़कर हट गई। ईट पत्थर फेंकने से जेसीबी ड्राइवर भी हताहत हुआ है।

डॉ. अर्चना शर्मा ने बताया कि पुलिस की मदद से अवैध निर्माणों को हटाया गया है, इसके साथ ही हमला करने वालों के खिलाफ सनिगवां चौकी में तहरीर दी गई है। अभियान के दौरान अमीन अंकुर पाल, प्रदीप कुमार व क्षेत्रीय लेखपाल दहेली सुजानपुर आलोक के साथ थाना चकेरी और सेन पश्चिमपारा का पुलिसबल मौजूद रहा।

50 करोड़ रुपये की जमीन कब्जामुक्त

केडीए की टीम ने तौधकपुर की आराजी संख्या 341 में ग्राम समाज की भूमि पर हुए अवैध रूप से बाउंड्रीवाल के निर्माण को भी धराशायी कर दिया। डॉ. अर्चना शर्मा ने बताया कि दोनों ही जगह कुल 5 हजार वर्गमीटर जिसकी कीमत 50 करोड़ रुपये की है। जमीन को कब्जामुक्त कराया गया है।

संबंधित समाचार