सुलतानपुर : बाग में युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी, बाइक भी मौके पर मिली
भदैया/सुलतानपुर, अमृत विचार। कोतवाली देहात क्षेत्र के उचहरा–पाठक गांव के बीच स्थित सुनसान बाग में शनिवार सुबह एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। शव के पास ही मृतक की बाइक भी खड़ी मिली थी। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए।
मृतक की पहचान भपटा गांव निवासी शिवकुमार गुप्ता (45) पुत्र राम सिगार के रूप में हुई है। वह हनुमानगंज बाजार के असई के पास अपने परिवार के साथ रहते थे और किराने की दुकान व दूध का कारोबार करते थे।
परिजनों के मुताबिक शुक्रवार देर रात लगभग 11 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति के फोन आने पर शिवकुमार घर से यह कहकर निकले थे कि वह मिलकर वापस लौट आएंगे। शनिवार सुबह शौच के लिए निकले एक ग्रामीण ने बाग में खड़ी बाइक देखकर शक किया और पास पहुंचकर देखा तो शिवकुमार का शव जमीन पर पड़ा था।
ग्रामीणों द्वारा सूचना देने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। देहात कोतवाल अखंड देव मिश्रा ने बताया कि “शव को पीएम के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि होगी।”
