फतेहपुर: मृतक लेखपाल के घर पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव, कहा- लोकसभा में उठायेंगे बीएलओ का मुद्दा 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

फतेहपुर। समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि दलित लेखपाल के आत्महत्या के मामले को लोकसभा में उठाया जायेगा। यादव शुक्रवार देर शाम मृतक लेखपाल के आवास पहुंचे और उनके परिजनो का ढांढस बंधाया। इस अवसर पर उन्होने मृतक के परिजनो को दो लाख रुपये का चेक सौंपा।

उन्होने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मृतक दलित बीएलओ का मुद्दा लोकसभा में उठाया जाएगा। दलित लेखपाल की आत्महत्या के लिए जो भी दोषी अधिकारी हैं उन पर अब तक ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि एसआईआर के लिये बिना प्रशिक्षण के ही बीएलओ की ड्यूटी लगायी गयी है, जिससे वह दबाव में काम कर रहे हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समय शादी विवाह का समय है। चुनाव आयोग भाजपा के दबाव में आकर एसआईआर का खेल खेल रहा है। यहां निर्वाचन आयोग पूरी तरह से भाजपा के दबाव में काम करता नजर आ रहा है। 

बिहार के मुद्दे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव हारे नहीं बल्कि उन्हें हराया गया है। बिहार में भी एसआईआर का ढिंढोरा पीटा गया। घुसपैठियों का खौफ दिखाया गया लेकिन एक भी घुसपैठिया अब तक नहीं मिला। 

उल्लेखनीय है कि फतेहपुर जिले के बिंदकी थाना क्षेत्र के खजुआ निवासी दलित लेखपाल सुधीर ने 25 नवंबर को घर के भीतर आत्महत्या कर ली थी। लेखपाल सुधीर की शादी 26 नवंबर को होनी थीं। सुधीर की मौत को लेकर प्रदेश भर के लेखपाल हड़ताल पर चले गए हैं। उनका कहना है कि जब तक सुधीर के परिजनों को इंसाफ नहीं मिल जाता तब तक हड़ताल जारी रहेगी।

ये भी पढ़े : 
श्रीलंका की मदद के लिए भारत ने चलाया Op Sagar Bandhu, 12 टन राहत सामग्री लेकर कोलंबो पंहुचा वायुसेना का विमान

संबंधित समाचार