टीबी मरीजों का इंतजार अभी और लंबा... छह माह से नहीं मिल पा रहा पोषण भत्ता
लखनऊ, अमृत विचार : छह माह से पोषण भत्ते का इंतजार कर रहे टीबी के मरीजों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा। अधिकारियों ने नए साल से नियमित भत्ता मिलने की उम्मीद जताई है।
सरकारी अस्पताल व डॉट्स सेंटरों में टीबी मरीजों के मुफ्त जांच व इलाज का प्रावधान है। टीबी के खात्मे के लिए केंद्र सरकार की पहल पर मरीजों को पोषण भत्ता प्रदान किया जा रहा था। हर महीने करीब एक हजार रुपये पोषण भत्ते के रूप में मरीजों को दिया जा रहा है। मरीज को यह भत्ता छह माह तक दिया जाता है। गत जून माह से यह भत्ता नहीं मिला है। भत्ते की आस में मरीज अस्पताल और डॉट्स सेंटर के चक्कर लगा रहे हैं। उन्हें जल्द भत्ता मिलने का आश्वासन देकर टरकाया जा रहा है। भत्ता न मिलने के कारण कई मरीज इलाज पूरा करवाने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। उनका कहना है कि सेंटर से दवा लेने जाने में उनका किराया भाड़ा लग जाता है, साथ ही पौष्टिक भोजन जुटाने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
महीने में दो हजार नए मरीज जुड़ रहे
जिले में 24 हजार से अधिक मरीज पंजीकृत हैं। महीने में दो से ढाई हजार मरीज नए बढ़ रहे हैं। भत्ता न मिलने के कारण मरीजों का इलाज प्रभावित हो रहा है। मरीज इलाज कराने में रूचि नहीं दिखा रहे। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. एके सिंघल का कहना है कि पोषण भत्ता मिलने में बजट के अलाव पोर्टल अपडेट होने से भी दिक्कत आ रही है। जल्द ही समस्या का समाधान कराने की कोशिश की जा रही है। कोई भी मरीज इलाज अधूरा न छोड़े इसके लिए जागरूक किया जा रहा है।
