पीलीभीत : सपा ज्वॉइन करेंगे बसपा सरकार के पूर्व मंत्री फूलबाबू, अखिलेश यादव से मुलाकात...
अमृत विचार : पीलीभीत में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अनीस अहमद खान उर्फ फूलबाबू, समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे। शनिवार को उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की। अमृत विचार के साथ बातचीत में फूलबाबू ने कहा कि, 'समर्थकों से सलाह-मशविरा करने के बाद उन्होंने ये फैसला लिया है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ काफी सकारात्मक बातचीत हुई।" वह जल्द ही अपने समर्थकों के साथ औपचारिक रूप से पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे।
अनीस अहमद खान उर्फ फूलबाबू, पीलभीत की बीसलपुर विधानसभा सीट से तीन बार विधायक रहे हैं। वह 1996, 2002 और 2007 का चुनाव जीतकर विधायक बने। बसपा सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के राज्यमंत्री रहे। बसपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव भी लड़े, हालांकि उसमें सफलता नहीं मिली। मूलरूप से बीसलपुर के रहने वाले हैं। उनके पिता शफी अहमद खां, दो बार बीसलपुर नगरपालिका के चेयरमैन रहे हैं।
पीलीभीत में फूलबाबू का सपा के साथ आना, पार्टी के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसलिए भी, क्योंकि पीलीभीत में सपा के कद्दावर नेता रहे पूर्व मंत्री हाजी रियाज अहमद के निधन के बाद स्थानीय स्तर पर पार्टी के लिए बड़ा खालीपन महसूस किया गया। इसके बाद पार्टी को तब एक और बड़ा झटका लगा, जब पूर्व मंत्री हेमराज वर्मा भी सपा छोड़कर भाजपा में चले गए।
सपा के एक वरिष्ठ नेता कहते हैं कि, अभी पीलीभीत में सपा के पास युवा नेतृत्व है। जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा के नेतृत्व में पार्टी अपना जनाधार वापस पाने के प्रयास में जुटी है। ऐसे में फूलबाबू का सपा के साथ आना, पार्टी कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार कर सकता है।
बहरहाल, सपा 2027 चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। अखिलेश यादव के साथ फूलबाबू की इस मुलाकात के दौरान सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता फखरुल हसन चांद भी उपस्थित रहे।
