Kanpur Crime: ट्रेन के आगे कूदा युवक....परिजनों में कोहराम, हाईस्कूल छात्रा का फर्जी अकाउंट बनाकर अश्लील फोटो वायरल, तलाश शुरू 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

कानपुर, अमृत विचार। चकेरी में नशे की हालत में रेलवे लाइन के पास टहल रहे युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। युवक की तलाश में जुटे परिजनों ट्रैक पर शव मिलने की खबर मिली। शनिवार पोस्टमार्टम हाउस पहुंचने पर शव की शिनाख्त की। परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि तीन वर्षीय एकलौती बेटी की मौत से वह कई माह से गुमशुम रह रहा था। 

मूलरूप से फतेहपुर के सुल्तानपुर निवासी स्व. गोरेलाल का 35 वर्षीय बेटा विपिन पटेल चकेरी के सैनिकनगर में रहकर मजदूरी करता था। परिवार में मां तारावती, बड़ा भाई मनोज व बहन मनोरमा है। भाई के अनुसार विपिन पांच साल से यहां रह रहा था। 27 नवंबर की शाम को नशे की हालत में घर आया था। इसके बाद फिर चला गया और नहीं लौटा। देर रात तक जब नहीं आया तो घरवालों को चिंता हुई और तलश शुरू कर दी। 

दोस्तों, मिलने वालों के यहां खोजा मगर कुछ पता नहीं चला। अगले दिन रात को लोधनपुरवा रेलवे ट्रैक पर शव मिलने की खबर मिली। इस पर पुलिस से संपर्क कर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर शिनाख्त की। परिजनों के अनुसार विपिन तलाकशुदा महिला के साथ बिना शादी के रह रहा था। उससे एक तीन वर्षीय बेटी शिवानी थी। उसकी बीती अगस्त में मौत हो गई थी। तब से शराब ज्यादा पीने लगा था।

छात्रा का फर्जी इंस्टाग्राम ID बनाकर अश्लील फोटो पोस्ट

कैंट में पूर्व परिचित युवक ने हाईस्कूल छात्रा फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर अश्लील फोटो वायरल कर दी। जिसे देखकर छात्रा विचलित हो गई, उसने हिम्मत करके परिजनों को इसकी जानकारी दी। छात्रा के पिता ने आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस युवक की तलाश कर रही है।

कैंट क्षेत्र में रहने वाले छात्रा के पिता ने बताया कि वह प्राइवेट नौकरी करते हैं। उनकी 15 वर्षीय बेटी हाईस्कूल की छात्रा है। कुछ समय पहले उनकी बेटी पूर्व परिचित युवक फतेहपुर निवासी अमन ऊर्फ रुद्र गुप्ता से बातचीत करती थी। इसका पता चलने पर उन्होंने विरोध जताकर उसे समझाया तो बेटी ने अमन से बात करना बंद कर दिया। बेटी के इग्नोर करने पर अमन उससे बातचीत करने का दबाव बनाने लगा। जब बेटी ने स्पष्ट बात करने से इनकार कर दिया तो युवक ने खुराफत की। 

परिजनों ने कैंट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई

बेटी नाम फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उसकी फोटो को एडिट कर वायरल कर दिया। इंस्टाग्राम आईडी पर अश्लील फोटो देखकर बेटी दुखी हुई और उसने परिजनों को बताया। इसके बाद कैंट थाने में शिकायत कर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। थाना प्रभारी ने बताया कि अमन के खिलाफ रिपोर्ट कर आरोपी की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़े : 
बाराबंकी में बेटी के जन्म पर मां को किया बेघर: ससुरालियों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप, डिलीवरी खर्च देने से भी किया इनकार

संबंधित समाचार