Syed Mushtaq Ali T20 Trophy: आयुष के तूफानी शतक से मुंबई जीता, विदर्भ को 7 विकेट से रौंदा
लखनऊ, अमृत विचार: सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में आयुष म्हात्रे की तूफानी शतकीय पारी और शिवम दुबे की हरफनमौला पारी की बदौलत मुंबई ने विदर्भ को सात विकेट से पराजित कर दिया।
आयुष म्हात्रे की 53 गेंदों पर नाबाद 110 रनों की तूफानी शतकीय पारी और ऑलराउंडर शिवम दुबे के शानदार प्रदर्शन (31 रन पर तीन विकेट और नाबाद 39 रन) की बदौलत मुंबई ने शुक्रवार को सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के एलीट ग्रुप-ए मुकाबले में विदर्भ को 7 विकेट से हरा दिया।
इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे मैच गत चैंपियन मुंबई 193 रन के लक्ष्य का 13 गेंद शेष रहते 17.5 ओवर में तीन विकेट पर प्राप्त कर लिया। 18 वर्षीय आयुष म्हात्रे ने टी-20 करियर का पहला शतक 53 गेंदों में जड़ दिया। 110 रन की पारी में उन्होंने आठ चौके और आठ छक्के लगाए। हालांकि मुंबई की शुरुआत खराब रही। अजिंक्य रहाणे (0) तथा हार्दिक तामोरे (1) के रूप में दो बड़े झटके लगे। दो विकेट पर स्कोर 21 की लड़खड़ाई पारी को कप्तान सूर्यकुमार यादव ने संभाला।
उन्होंने 30 गेंदों पर 35 रन (4 चौके, 1 छक्का) बनाकर म्हात्रे के साथ तीसरे विकेट के लिए 88 रन जोड़े। सूर्यकुमार 12वें ओवर में यश ठाकुर की गेंद पर यश राठौड़ को कैच देकर आउट हुए। अंत में क्रीज पर आए शिवम दुबे ने 19 गेंदों पर नाबाद 39 रन (3 छक्के, 3 चौके) ठोकते हुए म्हात्रे के साथ 35 गेंदों पर 85 रन की अटूट साझेदारी कर मुंबई को शानदार जीत दिलाई। इससे पहले विदर्भ ने अथर्व तायडे (64) और अमन मोखड़े (61) के अर्धशतकों की बदौलत नौ विकेट पर 192 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले 10 ओवर में 115 रन की साझेदारी कर दमदार शुरुआत दिलाई, लेकिन टीम 200 के पार नहीं जा सकी। तायडे ने 36 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्का लगाया, जबकि मोखड़े ने 30 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्के जड़े। मुंबई की ओर से शिवम दुबे और साईराज पाटिल (33 रन देकर 3 विकेट) ने मिलकर छह विकेट झटके और मध्य ओवरों में विदर्भ की रन गति पर रोक लगाई।
रेलवे ने केरल को दी शिकस्त
दिन के पहले मुकाबले में रेलवे ने केरल को 32 रन से हराया। रेलवे ने 7 विकेट पर 149 रन बनाए, जिसके जवाब में केरल की टीम 8 विकेट पर 117 रन ही बना सकी। विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन 25 गेंदों में सिर्फ 19 रन बना पाए।
आंध्र ने ओडिशा को 66 रन से रौंदा
आंध्र ने पृथ्वीराज यारा (4 रन पर 3 विकेट) और सौरभ कुमार (23 रन पर 3 विकेट) की घातक गेंदबाजी से ओडिशा को 66 रन से मात दी। आंध्र ने सात विकेट पर 184 रन बनाए। जवाब में ओडिशा की टीम 17.2 ओवर में 118 रन पर ढेर हो गई। केएस भरत (42), अश्विन हेब्बार (39) और कप्तान रिकी भुई (47) ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
छत्तीसगढ़ पर असम ने दर्ज की जीत
दिन के अंतिम मैच में असम ने छत्तीसगढ़ को 48 रन से हराया। कप्तान सुमित घडिगांवकर के 79 रन की मदद से छत्तीसगढ़ ने 9 विकेट पर 167 रन बनाए, लेकिन असम के गेंदबाज मुख्तार हुसैन ने 20 रन देकर 6 विकेट झटकते हुए विरोधी टीम को 17.1 ओवर में 119 रन पर समेट दिया।
