Bareilly : सिकंदराबाद मंडल में ब्लॉक के चलते छह ट्रेनें रहेंगी निरस्त

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल के खंडरावली-बल्हारशाह रेलखंड में मंदमारि स्टेशन पर 30 दिसंबर से 14 फरवरी 2026 तक थर्ड लाइन के विकास काम के चलते नॉन इंटरलाकिंग का काम कराया जाएगा। जिसके चलते बरेली होकर गुजरने वाली छह ट्रेनें निरस्त रहेंगी।

मुरादाबाद मंडल की बरेली होकर गुजरने वाली छह ट्रेनें निरस्त होने से यात्रियों का सफर मुश्किल होगा। मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि 3 और 10 फरवरी को05073-05074 केएसआर बेंगलुरु लाल कुआं स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी। इसके अलावा 06597- 06598 यशवंतपुर योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस 29 जनवरी, 5 और 12 फरवरी को निरस्त रहेगी। वहीं 07077 27 जनवरी और 3 और 10 फरवरी को निरस्त रहेगी।

बिना टिकट यात्रा करने वालों से वसूला जुर्माना
मुरादाबाद मंडल में शुक्रवार को ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया, जिसमें कुल 22 ट्रेनों में चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान 116 यात्री बिना टिकट यात्रा करते पाए गए। उनसे 67 हजार रुपये वसूले गए। वहीं अनियमित यात्रा में 170 यात्रियों से 74 हजार रुपये वसूले गए। 9 यात्रियों से गंदगी फैलाने पर 3800 रुपये जुर्माना लिया गया। चेकिंग के दौरान 12392 से एक महिला यात्री का पर्स चोरी करते हुए चोर भी पकड़ा गया।

संबंधित समाचार