चंदौली : मॉर्निंग वॉक पर निकले व्यापारी की लाठी-डंडों से पीट- पीटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

चंदौली। चंदौली जिले के सकलडीहा थाना क्षेत्र में शुक्रवार तड़के टहलने निकले एक व्यवसायी की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

सकलडीहा की पुलिस क्षेत्राधिकारी स्नेहा तिवारी के अनुसार, तुलसी आश्रम कस्बे के निवासी और स्थानीय व्यापारी उमाशंकर मौर्य (62) रोजाना की तरह सुबह करीब पांच बजे टहलने निकले थे। अमड़ा-सकलडीहा रोड पर स्टेशन से आगे बढ़ते ही गांव के ही बृजेश यादव (30) ने उन पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। 

सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे परिजन उन्हें अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे, तभी उमाशंकर ने दम तोड़ दिया। तिवारी ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि उमाशंकर मौर्य द्वारा कथित तौर पर ‘तुम्हारी शादी नहीं होगी’ कहने से वह नाराज था और इसी रंजिश में उसने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संबंधित समाचार