Stock Market Closed: RBI रेपो रेट में कटौती से उछला शेयर बाजार, 447 अंक चढ़ा सेंसेक्स... बैंकिंग और वित्तीय कंपनियों के शेयरों में तेजी

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती के रिजर्व बैंक (आरबीआई) के फैसले के बाद शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजारों में तेजी देखी गयी और सेंसेक्स 447 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। केंद्रीय बैंक ने शुक्रवार को रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती कर इसे तत्काल प्रभाव से 5.25 प्रतिशत कर दिया। आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने मौद्रिक नीति समिति के फैसलों की जानकारी दी। शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई, लेकिन रेपो दर कम करने की घोषणा के बाद प्रमुख सूचकांक हरे निशान में चले गये। 

सेंसेक्स 447.05 अंक (0.52 प्रतिशत) की बढ़त में 85,712.37 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी-50 सूचकांक भी गिरावट में खुलने के बाद 152.70 अंक यानी (0.59 प्रतिशत) चढ़कर 26,186.45 अंक पर पहुंच गया।मझौली कंपनियों में भी लिवाली हावी रही जबकि छोटी कंपनियों में बिकवाली का जोर रहा। बैंकिंग तंत्र में नकदी उपलब्धता बढ़ाने के उपायों की घोषणा के बाद बैंकिंग और वित्तीय कंपनियों के शेयरों में तेजी रही। 

आईटी, ऑटो, धातु और रियलिटी समूहों के सूचकांक भी हरे निशान में रहे। टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद और फार्मा समूहों के सूचकांक गिरावट में रहे। सेंसेक्स में भारतीय स्टेट बैंक का शेयर ढाई प्रतिशत के आसपास चढ़ा। बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस में करीब दो प्रतिशत की तेजी रही। 

मारुति सुजुकी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एलएंडटी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और इंफोसिस के शेयरों में भी एक फीसदी के अधिक की तेजी रही। हिंदुस्तान यूनीलिवर में सबसे अधिक साढ़े तीन प्रतिशत की गिरावट रही। इटरनल, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स, सनफार्मा और ट्रेंट के शेयर भी लाल निशान में बंद हुए।

ये भी पढ़े :  
Stock Market Closed:   चार दिनों की गिरावट के बाद शेयर बाजार पर लगाम, 158 अंक चढ़ा सेंसेक्स...निफ्टी 48 अंक 

 

संबंधित समाचार