बाराबंकी में बेटी के जन्म पर मां को किया बेघर: ससुरालियों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप, डिलीवरी खर्च देने से भी किया इनकार

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

बाराबंकी, अमृत विचार। दहेज न लाने को लेकर प्रताड़ित की जा रही विवाहिता ने बेटी को जन्म दिया तो ससुरालियों के सितम और बढ़ गए। डिलीवरी में खर्च रुपया मांगने के साथ ही बेटी जनने का ताना देकर घर से निकाल दिया गया। 

कोतवाली क्षेत्र में कस्बा के नालापार की सबीहा पत्नी रियाज ने पुलिस को बताया कि ग्राम सद्दीपुर स्थित ससुराल में एक माह तक ही सबका व्यवहार सही रहा। इसके बाद पति रियाज, सास, जेठ, देवर तथा ननद द्वारा मोटरसाइकिल न मिलने पर दहेज की कमी का ताना देकर उसे परेशान व मारपीट की जाने लगी। 

इसी बीच एक बालिका ने जन्म लिया, उसकी तबीयत खराब होने पर जिला अस्पताल ले जाने पर खून की जरूरत पड़ी लेकिन ससुराल पक्ष के किसी भी सदस्य ने खून नहीं दिया। ससुराल वालों ने ताना मारा दहेज नहीं लाई और लड़की पैदा की है, इसे खून नहीं चढ़ाएंगे। 

सितंबर महीने में जब उसके माता-पिता उसे लेने ससुराल पहुंचे, तो ससुराल पक्ष ने डिलीवरी में खर्च हुए रुपये की मांग करते हुए भेजने से मना कर दिया। करीब 15 दिन बाद दहेज व डिलीवरी खर्च की मांग को लेकर फिर मारपीट की गई और उसको घर से निकाल दिया गया।

ये भी पढ़े : 
AICS Football Tournament : दो कर्मचारियों का हुआ चयन, जनपद में खुशी की लहर, खिलाड़ियों को दी गई शुभकामनाएं

 

संबंधित समाचार