OTS अपग्रेडेशन के लिए यूपीपीसीएल सेवाएं 14 घंटे रहेंगी बंद, उपभोक्ताओं से रिचार्ज पहले करने की अपील
लखनऊ, अमृत विचार: यूपी पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने रेवेन्यू मैनेजमेंट सिस्टम (आरएमएस) में वन टाइम सेटलमेंट (ओटीएस) योजना से संबंधित नए प्रावधानों को अपडेट किया जाएगा। इससे प्रदेशभर में 14 घंटे तक बिजली उपभोक्ता की सेवाएं बंद रहेंगी।
गोमतीनगर ज़ोन के मुख्य अभियंता सुशील गर्ग ने बताया कि 29 नवंबर की रात 10 बजे से 30 नवंबर दोपहर 12 बजे तक ऑनलाइन और ऑफलाइन कार्य बंद रहेंगे। इस दौरान न तो उपभोक्ता ऑनलाइन बिजली बिल जमा कर पाएंगे, न ही मीटर रिचार्ज कर सकेंगे। प्रीपेड मीटर वाले उपभोक्ता 29 नवंबर की रात 10 बजे से पहले मीटर को रिचार्ज कर लें। बंदी इसलिए की जा रही है जिससे बिजली बिल राहत योजना 24–25 (ओटीएस ) से जुड़े सभी नियम और निर्देश आरएमएस में सुरक्षित रूप से अपडेट किए जा सकें। इसी कारण पूरे राज्य में उपभोक्ता सेवाओं को अस्थायी रूप से स्थगित किया गया है।
इस अवधि में बिलिंग प्रणाली बंद रहने के साथ ऑनलाइन उपभोक्ता पोर्टल की सभी सेवाएं, यूपीपीसीएल कंज़्यूमर ऐप की सभी सुविधाएं, नया बिल नहीं बनने, ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह से बिल जमा को नहीं जमा करने के साथ प्रीपेड मीटर को रिचार्ज करने की सेवाएं बंद रहेंगी।
