AICS Football Tournament : दो कर्मचारियों का हुआ चयन, जनपद में खुशी की लहर, खिलाड़ियों को दी गई शुभकामनाएं

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

बाराबंकी, अमृत विचार। वर्ष 2025-26 की अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज (एआईसीएस) फुटबॉल पुरुष प्रतियोगिता के लिए बाराबंकी जनपद के दो कर्मचारियों का चयन होने पर जिले में खुशी की लहर है। पशुपालन विभाग में प्रधान सहायक के पद पर कार्यरत गौरव वर्मा तथा पंचायत विभाग के सुनील कुमार कनौजिया का चयन खेल निदेशालय, उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा किया गया है। यह प्रतियोगिता 8 से 15 दिसंबर 2025 तक सांता कुंज फुटबॉल ग्राउंड एथलेटिक स्टेडियम तथा कैमपाल फुटबॉल ग्राउंड, गोवा में आयोजित होगी। 

चयनित टीम में कुल 22 पुरुष खिलाड़ी, एक टीम मैनेजर और एक टीम प्रशिक्षक सहित 24 सदस्य शामिल हैं। इनमें बाराबंकी से गौरव वर्मा और सुनील कुमार कनौजिया प्रतिभाग करेंगे। चयन की सूचना मिलते ही जिले के कर्मचारियों और खेल प्रेमियों में उत्साह का माहौल है। 

सभी ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई देते हुए खेल निदेशालय का आभार व्यक्त किया। बताया गया कि इस टीम में प्रदेश के विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी शामिल हैं, जिनमें उन्नाव जनपद के जिलाधिकारी भी टीम का हिस्सा हैं। खिलाड़ियों के चयन को विकास भवन कर्मचारी परिषद बाराबंकी के अध्यक्ष मुस्तफा खान ने जिले के लिये गौरवपूर्ण उपलब्धि बताते हुए कहा कि वे प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर बाराबंकी का नाम रोशन करेंगे।

ये भी पढ़े : 
TET अनिवार्यता के विरोध में सांसद को सौंपा ज्ञापन, शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने की संसद में मुद्दा उठाने की मांग

संबंधित समाचार