घर का सपना अब और आसान : LDA लोन मेले में एक ही जगह सारा काम, 1 दिसंबर को पहुंचे
लखनऊ, अमृत विचार : लखनऊ विकास प्राधिकरण आम लोगों की सुविधा के लिए 1 दिसम्बर को गोमती नगर स्थित प्राधिकरण कार्यालय में लोन मेला आयोजित करेगा। जहां सभी राष्ट्रीयकृत एवं अधिसूचित बैंकों की टीम उपस्थित रहेगी और आवंटियों को मौके पर ही संपत्तियों के लिए एनओसी और प्रतिस्पर्धात्मक ब्याज दरों पर लोन की सुविधा दी जाएगी।
वित्त नियंत्रक दीपक सिंह ने बताया कि कई आवंटी विभिन्न आवासीय एवं व्यावसायिक सम्पत्तियों की जानकारी के आभाव और बैंक से लोन न मिलने के कारण पूरा भुगतान नहीं कर रहे हैं। इससे आवंटियों पर अतिरिक्त ब्याज का बोझ पड़ता है और देरी होने पर आवंटन निरस्त होने की संभावना रहती है। ऐसी स्थिति में आवंटियों की सुविधा के लिए ‘एलडीए लोन मेला’ आयोजित किया जा रहा है। एक ही स्थान पर ऑन स्पॉट बैंक सहायता मिलेगी। आवंटियों को मौके पर ही एनओसी प्रदान की जाएगी। ज्यादा बैंकों के प्रतिभाग करने से प्रतिस्पर्धात्मक ब्याज दरों पर लोन मिलेगा।
इसके अलावा दुर्बल एवं अल्प आय वर्ग के आवंटियों को बैंक से लोन लेने में काफी दिक्कतें होती हैं। उनका लोन मेले में एक ही छत के नीचे काम हो जाएगा। इसमें प्रधानमंत्री आवास, सरदार वल्लभ भाई पटेल योजना, पहले आओ-पहले पाओ योजना, अनंत नगर योजना के साथ ही अन्य योजनाओं में आवासीय एवं व्यावसायिक सम्पत्ति लेने वाले आवंटी बैंक लोन के लिए आवेदन कर सकेंगे।
