एसआईआर : लापरवाह कनिष्ठ सहायक की सेवा समाप्त होगी...डीएम ने अधीक्षण अभियंता को दिए निर्देश
बरेली, अमृत विचार। विधानसभा क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों को दुरुस्त कराने के लिए कराए जा रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य में लापरवाही करने वाले शहर विधानसभा के बीएलओ लोक निर्माण विभाग में कनिष्ठ सहायक शिवचरन लाल की सेवा समाप्ति करने के निर्देश जारी किए गए हैं। डीएम के सख्त कार्रवाई करने के निर्देश देने पर नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने लोनिवि के बदायूं-पीलीभीत वृत्त के अधीक्षण अभियंता को पत्र लिखा है।
नगर मजिस्ट्रेट ने शुक्रवार को जारी पत्र में कहा है कि मतदेय स्थल दीनानाथ मिश्र इंटर काॅलेज के कक्ष संख्या 4 में बीएलओ के रूप में कनिष्ठ सहायक शिवचरन लाल की ड्यूटी लगाई गई है, लेकिन उनके कार्य की प्रगति असंतोषजनक पायी गयी। इस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताई है और शिवचरन की सेवा समाप्ति के निर्देश दिए हैं। अधीक्षण अभियंता से शिव चरन की सेवा समाप्ति कर कृत कार्रवाई से नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय को आख्या भेजने के लिए कहा गया है। वहीं, डीएम ने शाम को बैठक में अधीक्षण अभियंता को बुलाकर कनिष्ठ सहायक की सेवा समाप्ति करने के सख्त निर्देश दिए।
इन बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी
बरेली: डीएम के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने शहर विधानसभा के बूथ नंबर 275 के बीएलओ वीरेंद्र कुमार, बूथ नंबर 278 की बीएलओ विनीता गुप्ता, बूथ नंबर 307 की बीएलओ नेहा सक्सेना, बूथ नंबर 308 के बीएलओ जितेंद्र सिंह तोमर, बूथ नंबर 315 की बीएलओ निकिता देवल, बूथ नंबर 313 की बीएलओ राधा टंडन, बूथ नंबर 328 की बीएलओ किरन लता कैथवाल और बूथ नंबर 334 की बीएलओ नम्रता वर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इन बीएलओ के बूथों पर एसआईआर कार्य की प्रगति खराब है।
डीएम ने अफसरों की लगाई क्लास
जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने देर शाम करीब 7 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में शहर विधानसभा क्षेत्र में हो रहे एसआईआर कार्य की समीक्षा की। प्रगति खराब होने पर जिम्मेदार अफसरों के साथ जिन विभागों के कर्मचारियों की बीएलओ में ड्यूटी लगी है, उनके अफसरों काे सख्त हिदायत दी। अफसरों से कहा है कि दाे दिन में एसआईआर कार्य में प्रगति नजर आनी चाहिए। जिसके काम में प्रगति नहीं दिखी, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। डीएम ने नगर निगम, बीएसए, डीपीआरओ, सिविल डिफेंस, डीएसओ आदि अफसरों को बुलाकर बैठक की। बीएलओ व सुपरवाइजर भी बुलाए गए। डीएम ने बीएलओ को निर्देश दिए हैं कि सुबह सात बजे से क्षेत्र में जाएं। दोपहर में कुछ देर रेस्ट कर सकते हैं, लेकिन रात नौ बजे तक फील्ड में रहें, क्योंकि दिन में लोग आफिस या मेहनत मजदूरी करने जाते हैं, वे शाम को ही घरों में मिलते हैं।
