बाराबंकी : क्रीडा प्रतियोगिता में आर्यन, प्रिया, सनी व पारुल ने मारी बाजी, दौड़ स्पर्धाओं में छात्रों का शानदार प्रदर्शन
देवा/बाराबंकी, अमृत विचार। शिक्षा क्षेत्र देवा में आयोजित ब्लॉक स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता शनिवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय गढ़ी छतेना में संपन्न हुई। खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार गौड़ और जिला व्यायाम शिक्षिका ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
ब्लॉक व्यायाम शिक्षिका ने खंड शिक्षा अधिकारी का पुस्तक भेंट कर स्वागत किया, जबकि मिशन हरियाली संयोजक और पर्यावरण प्रेमी विजय प्रताप सिंह ने मुख्य अतिथि को पौधा भेंट कर सम्मानित किया। 50 मीटर बालक वर्ग की दौड़ में सनी ने प्रथम, ऋषभ ने द्वितीय और आदित्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वहीं 50 मीटर बालिका वर्ग में पारुल प्रथम, रागिनी द्वितीय और सोनाली तृतीय रहीं। 100 मीटर बालक वर्ग में आर्यन ने बाजी मारी, जबकि आशिक द्वितीय और सनी तृतीय स्थान पर रहे। 100 मीटर बालिका वर्ग में प्रिया ने प्रथम स्थान हासिल किया और सोनाली वर्मा द्वितीय स्थान पर रहीं।
कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में ब्लॉक व्यायाम शिक्षिका शशि सिंह के साथ मनोज चौधरी, खेल अनुदेशक दीप्ति वर्मा और रतना बैसवार सहित अनेक शिक्षक-शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
समापन अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार गौड़ ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि विद्यालयी स्तर पर खेलों का आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास और अनुशासन की भावना बढ़ाता है। उन्होंने छात्रों को भविष्य में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
