बाराबंकी पहुंचे डॉ. चिन्मय पंड्या, लोधेश्वर महादेव में किया जलाभिषेक
डॉ. चिन्मय पंड्या का गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
रामनगर/बाराबंकी, अमृत विचार। देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार (उत्तराखंड) के प्रति कुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या ने शुक्रवार को प्रसिद्ध लोधेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर शिवलिंग का जलाभिषेक व पूजन-अर्चन किया। उन्होंने विश्व कल्याण की कामना करते हुए मंदिर परिसर में श्रद्धा भाव से विशेष पूजा संपन्न की।
पूजन कार्यक्रम पंडित अनिल शास्त्री द्वारा विधिवत मंत्रोच्चारण के बीच कराया गया। मीडिया प्रभारी डॉ. संजय तिवारी तथा गायत्री चिल्ड्रेन एकेडमी के कोऑर्डिनेटर प्रखर तिवारी ने डॉ. पंड्या का स्वागत करते हुए उन्हें अंगवस्त्र व प्रतीक-चिन्ह भेंट किया।
उल्लेखनीय है कि डॉ. चिन्मय पंड्या 28 नवंबर को जेब्रा पार्क, पल्हरी चौराहा, बाराबंकी में चल रहे 251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ में शामिल हुए थे। आज 29 नवंबर 2025 को गोंडा में आयोजित अगले कार्यक्रम में जाते समय वे लोधेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे और जलाभिषेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस दौरान तहसीलदार विपुल कुमार सिंह एवं पंडित अनिल शास्त्री को माता गायत्री, गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य और माता भगवती देवी का संयुक्त चित्र भेंट करते हुए शांतिकुंज, हरिद्वार आने का निमंत्रण दिया गया। मंदिर परिसर में अयोध्या जोन प्रभारी देशबंधु तिवारी, संजय चतुर्वेदी, बांके बिहारी तिवारी, बाबा आदित्य तिवारी सहित गायत्री परिवार के अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
