जल्द गणना प्रपत्र भरकर BLO के पास जमा करें...डीएम ने निरिक्षण कर दिए आदेश
लखनऊ, अमृत विचार : जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी ने शुक्रवार को विधानसभा-171 सरोजनी नगर के विभिन्न क्षेत्रों का औचक निरीक्षण करके गणना प्रपत्रों का कलेक्शन और फीडिंग की प्रगति देखी। मतदाताओं से जल्द गणना प्रपत्र भरकर संबंधित बीएलओ के पास जमा करने की अपील की।
उन्होंने प्राथमिक विद्यालय सरसवां के बूथ 511, 512, 513, 514, 515, 513 एवं प्राइमरी स्कूल अर्जुनगंज के बूथ संख्या 518, 519, 520, 521 एवं 522 का स्थलीय निरीक्षण करके निर्वाचन संबंधी कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। संबंधित बूथ लेवल अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए।
इसके बाद सेक्टर 9 वृन्दावन योजना स्थित लखनऊ पब्लिक स्कूल के बूथ संख्या 414, 415, 416, 417, 418, 419, 420, 421 एवं 422 का भी निरीक्षण किया। गणना प्रपत्र के कलेक्शन और फीडिंग की प्रगति का जानी। बूथ लेवल अधिकारी ने बताया कि मतदाताओं द्वारा गणना प्रपत्र भरकर जमा करा रहे हैं।
ये भी पढ़े :
CUET UG 2026 : तैयार रखे दसवीं के शैक्षिक दस्तावेज, NTA द्वारा अधिसूचना जारी, मई में होगी परीक्षा
सोर्स : कार्यालय संवाददाता
