Bareilly: चालक परिचालक के साथ मारपीट...वीडियो वायरल
बरेली, अमृत विचार। कार को साइड नहीं देने पर पिकअप के चालक और परिचालक के साथ कार सवार लोगों ने जमकर मारपीट की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
वीडियो में सुभाषनगर थाना क्षेत्र के करगैना चौकी क्षेत्र में कुछ युवक गाड़ी के चालक और परिचालक को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो मौके पर मौजूद दूसरी कार में बैठे लोगों ने रिकॉर्ड किया। लोग इसे शेयर करके आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
सुभाषनगर इंस्पेक्टर जीतेंद्र सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो संज्ञान में आया है, लेकिन अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।
