Bareilly: मदनी के बयान पर पलटवार...शहाबुद्दीन बोले-सभी अदालतों पर मुसलमानों को है भरोसा

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी ने जमीयतुल उलमा के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए निंदा की। उन्होंने कहा कि उनका बयान समाज को बांटने, देश को भ्रमित करने और मुसलमानों को भड़काने वाला है। सुप्रीम कोर्ट ही नहीं बल्कि सभी अदालतों पर मुसलमानों का भरोसा है।

संसद जनता के हितों के लिए काम करती है, हमारा इस पर भी भरोसा है। कोई भी सरकार जनता के हितों के खिलाफ काम नहीं करती। हर सरकार संविधान के दायरे में रहकर जनता के जन कल्याण के लिए काम करती है।

मौलाना ने कहा कि भारत के करोड़ों मुसलमान सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसलों का सम्मान करते हैं। मौलाना मदनी देश के मुसलमानों को उकसा रहे हैं। इस वक्त भारत में अमन व शांति है, इस शांति के वातावरण को खराब करना चाहते हैं। उन्होंने मुसलमानों से अपील करते हुए कहा कि इस तरह के बयानों से अपने आप को बचाए और विवादित बयानों और समाज को तोड़ने वाले बयानों पर ध्यान न दें।

संबंधित समाचार