SGPGI : नूर मोहम्मद बने मिस्टर फ्रेशर, शाम्भवी रस्तोगी को मिला मिस फ्रेशर का खिताब

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार : एसजीपीजीआई स्थित कॉलेज ऑफ मेडिकल टेक्नोलॉजी एंड एलाइड हेल्थ साइंसेज (सीएमटी और एएचएससी) के नये छात्र- छात्राओं के लिए भव्य फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि एसजीपीजीआई के निदेशक पद्मश्री प्रो. आरके.धीमन ने किया।

MUSKAN DIXIT (35)

कार्यक्रम के मुख्य आकर्षणों में जीवंत और रोमांचक प्रस्तुतियों की एक श्रृंखला शामिल थी, जिसमें छात्रों ने नृत्य और संगीत प्रतिभा का प्रदर्शन किया, वहीं इस दौरान शानदार फैशन शो ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। नए छात्रों के एसजीपीजीआई परिवार में उत्साह और ऊर्जा के साथ स्वागत किया गया।

MUSKAN DIXIT (37)

इस अवसर पर बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी, सातवें सेमेस्टर के छात्र मानवेंद्र त्रिपाठी को छात्रसंघ का अध्यक्ष चुना गया। कार्यक्रम में ही बीएससी रेडियोडायग्नोसिस के छात्र नूर मोहम्मद को मिस्टर फ्रेशर और बीएससी रीनल डायलिसिस की छात्रा शाम्भवी रस्तोगी को मिस फ्रेशर चुना गया।

MUSKAN DIXIT (36)

कार्यक्रम का समापन सीएमटी संकाय सदस्य डॉ. कृष्णकांत मिश्रा और डॉ. सुधांशु यादव द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस अवसर पर डीन प्रो. मनोज जैन, सब-डीन, कालेज ऑफ नर्सिंग व कालेज ऑफ मेडिकल टेक्नोलॉजी प्रो. अंकुर भटनागर, कार्यकारी रजिस्ट्रार लेफ्टिनेंट कर्नल वरुण बाजपेयी, नोडल अधिकारी सीएमटी डॉ. लोकेंद्र शर्मा और प्रोवोस्ट सीएमटी डॉ. ज़फ़र नेयाज़ भी उपस्थित रहे

संबंधित समाचार