गुरु तेग बहादुर के आदर्श आज भी प्रासंगिक: सतीश शर्मा
रामसनेहीघाट/बाराबंकी, अमृत विचार। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंध सभा रामसनेहीघाट के तत्वावधान में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सुमेरगंज में गुरु तेग बहादुर साहेब जी की 350वीं शहीदी वर्षगांठ पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के राज्यमंत्री सतीश शर्मा शामिल हुए।
समारोह की शुरुआत ज्ञानी जगजीत सिंह याचक द्वारा गुरु तेग बहादुर साहेब जी के आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए हुई। इसके बाद प्रोफेसर डॉ. रंजीत कौर ने मानवता, धर्म और सत्य की रक्षा के लिए उनके सर्वोच्च बलिदान को याद करते हुए कहा कि उनका जीवन सद्भाव और साहस का अनुपम उदाहरण है।
मुख्य अतिथि राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने गुरु तेग बहादुर साहेब जी के आदर्शों को वर्तमान सामाजिक परिवेश में अत्यंत प्रासंगिक बताया और समाज में एकता और सद्भाव को मजबूत करने पर जोर दिया। समारोह में प्रोफेसर डॉ. रंजीत कौर द्वारा लिखी पुस्तक ''सिक्ख धर्म दर्शन एवं अन्य धर्म दर्शन'' का विमोचन भी किया गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संगत ने हाजिरी लगाई और समापन पर प्रसाद वितरण किया गया। समारोह में विद्यालय गुरुद्वारा समिति के पदाधिकारी नरेंद्र सिंह सलूजा, आत्मजीत सिंह सलूजा, निर्मल सलूजा, महेंद्र सलूजा, हरजोत सिंह, रिंकल सलूजा, गुरमीत सिंह, मनमीत सिंह, रवी सिंह सलूजा सहित क्षेत्रीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
