Gold-Silver Prices: अपने भाव के रिकार्ड फिर तोड़ सकते सोना और चांदी, एक झटके में बढ़े दाम...जानिए क्या है भाव

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

कानपुर l सोना और चांदी की चाल बता रही कि दोनों ही अपने भाव के रिकार्ड फिर तोड़ सकते हैं l पिछले एक महीने में सोने के भाव कोई 10 हज़ार और चांदी के 29 हज़ार रुपए बढ़ गए ल दिवाली के पहले सोने और चांदी के भाव जिस तेज़ी से बढ़ते गए, ऐसा कभी नहीं हुआ था l हालात यह थे कि विशेषज्ञ भी हैरत में थे और उन्हें भी इनकी हवाई उड़ान का अंदाजा नहीं लग रहा था l 

वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता, टैरिफ़ वॉर और सुरक्षित निवेश ने सोने और चांदी की चाल बेहद तेज़ कर दी थी l 14 अक्टूबर को चांदी 1,86,000 रुपए किलो और 17 अक्टूबर को सोना 1,33,900 रुपए 10 ग्राम पहुंच गया था, जो दोनों के भाव की सर्वकालिक ऊंचाई थी ल इसके बाद सोने के भाव गिरते-गिरते 28 अक्टूबर को 1,21,150 और चांदी के 1,45,500 रुपए पर आ गए l इसके बाद कीमत फिर बढ़ाना शुरू हुई और अब शनिवार को सोना 1,31,500 रुपए का 10 ग्राम और चांदी 1,76,500 पर पहुंच गई 

उत्तर प्रदेश सराफा एसोसिएशन के मंत्री राम किशोर मिश्र का कहना है कि सोने और चांदी का ट्रैक रिकार्ड बताता है कि इनके भाव चाहे जितने ही गिर जाएं, कुछ समय बाद फिर अपने ही भाव शिखर के फिर ऊपर निकल जाते हैं l वैश्विक आर्थिक हालात, त्यौहारी मौसम और सुरक्षित निवेश के कारण दोनों के दाम फिर बढ़ रहे हैं l काशी जुलर्स के निदेशक श्रेयांश कपूर कहते हैं कि सोने की खरीदारी में हमेशा ही समझदारी है, लेकिन निवेशकों को बहुत धैर्य की ज़रूरत है l

ऐसी तेज़ चाल रही दोनों की, इतना मुनाफा

1जनवरी को सोना 78,600 रूपए का 10 ग्राम और चांदी 88,600 रुपए किलो थी l 11 महीने में सोने ने 50 हज़ार और चांदी ने 80 हज़ार मुनाफा दिया l इतना फायदा किसी भी बचत योजना में नहीं मिला l इसी कारण इनमें निवेश की होड़ और सट्टे के दांव लग रहे हैं l

ये भी पढ़े : 
Stock Market Today: शेयर बाजार में बढ़त...सेंसेक्स-निफ्टी में भी तेजी, थैंक्सगिविंग के चलते अमेरिकी बाजार बंद 

संबंधित समाचार